बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना की कार को कुछ लोगों ने पहुंचाया नुकसान, एक्ट्रेस ने कहा- नहीं रोक पाओगे मुझे
बिग बॉस (Bigg Boss 13) के खत्म होने के बाद से ही हिमांशी खुराना लगातार काम कर रही हैं. लेकिन उनकी इस पॉपुलारिटी से कुछ लोगों को तकलीफ भी हो रही है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने नए इंस्टा स्टोरी में किया है.
बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने इस शो से काफी पॉपुलारिटी बटोरी. असीम रियाज के साथ उनकी जोड़ी को भी लोगों ने काफी पसंद किया. सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. यही वजह कि बिग बॉस (Bigg Boss 13) के खत्म होने के बाद से ही हिमांशी खुराना लगातार काम कर रही हैं. लेकिन उनकी इस पॉपुलारिटी से कुछ लोगों को तकलीफ भी हो रही है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने नए इंस्टा स्टोरी में किया है.
हिमांशी खुराना ने अपने इस पोस्ट से उन लोगों को सीधे चेतावनी भी है जो उन्हें काम करने और आगे बढ़ने से रोक रहे हैं. हिमांशी ने लिखा कि कल रात चंडीगढ़ के पास गांव में शूटिंग दौरान किसी ने मेरी कार के टायर पर चाकू मारे. हिमांशी आगे कहती है कि आपने क्या सोचा था कि आप ऐसी चीजें करके मुझे काम करने से रोक सकते हैं. आप ऐसी छोटी चीजें करके मुझे नहीं रोक पाएंगे और ना ही डरा पाएंगे. Better luck for the next time.
तो वहीं बिग बॉस 13 खत्म के बाद से ही हिमांशी और असीम का रिश्ता खट्टा मीठा चल रहा है. हिमांशी ने ट्वीट करके भी इस बात की तरह इशारा किया था. जिसके बाद असीम रियाज ने उन्हें भरोसा दिलाया कि लोगों को जितनी भी कोशिश करनी है करने दो वो हमें लग नहीं कर पाएंगे.