रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया का शॉकिंग खुलासा, इस वजह से छोटे कपड़े और स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर नहीं की फिल्म

रामायण की सीता यानि "दीपिका चिखलिया"इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में रही. हाल ही में उन्होंने एक ऑन लाइन पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया की कई फिल्मे मुझे ऑफर हुई थी लेकिन कई मेकर्स ऐसी शर्त रखते थे जिस वजह से मै वह फिल्म छोड देती थी.

दीपिका चिखलिया (Photo Credits: Youtube)

रामानंद सागर द्वारा प्रस्तुत 'रामायण' (Ramayan) लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन चैनल पर दोबारा प्रसारित किया गया था. जिस वजह से इस शो के स्टारकास्ट एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. रामायण की सीता (Sita) यानी 'दीपिका चिखलिया' (Dipika Chikhlia) इन दिनों काफी सुर्खियों में रही. हाल ही में उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि मुझे कई फिल्में ऑफर हुई थी लेकिन मेकर्स ऐसी शर्त रखते थे जिस वजह से मैं वह फिल्म छोड़ देती थी.

दीपिका ने बताया कि 'रामायण' शो खत्म होने के बाद हर घर में मुझे नई पहचान मिली थी. लोग मुझे दीपिका नहीं बल्कि 'सीता' मां के नाम से जानते थे. उनमें कई ऐसे बुजुर्ग भी थे जो मुझे सीता मां पुकारकर मेरे पैर भी पड़ते थे. बता दें कि दीपिका इस सीरियल से मशहूर हो गई थी. उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है पर उन्होंने कभी भी फिल्मों में छोटे कपड़े नहीं पहने. इस बात का खुलासा दीपिका ने खुद किया है. ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बढ़ाया लॉकडाउन तो रामायण में सीता बनी दीपिका चिखलिया ने लोगों से की अपील, कहा- लक्ष्मण रेखा ना करें पार

दीपिका ने आगे बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसे रोल्स ऑफर हुए है जिसमें मुझे वो मुंह मांगा दाम भी देनेवाले थे. कई ऐसे मेकर्स भी थे जिन्होंने यहां तक कहा था की वो उनकी आनेवाली तीन फिल्मों में उन्हें साइन करेंगे लेकिन मुउन्हें ऐसा नहीं करना था क्यूंकि, "मैंने सीता का किरदार निभाया है और मेरी पहचान लोगों के दिल में सीता की ही है. ऐसे में मैं उनकी फीलिंग को हर्ट नहीं करना चाहती थी.  लेकिन उस समय ऐसे ऑफर आते थे, जैसे फिल्म में स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पहन बॉडी रिवीलिंग करना पड़ता या फिर पार्वती और दम्यंती के किरदार मिलते थे." इस तरह की स्थिति में आप या तो अपनी इमेज बदलते हो या फिर अपनी इमेज को चेंज करते हो. लेकिन मुझे अपनी इमेज के साथ रहना पसंद था.

Share Now

\