Sidharth Shukla ने शेयर की डैशिंग फोटोज, सोशल मीडिया पर लुक हुआ वायरल
सिद्धार्थ शुक्ला का ये अवतार देखने के बाद फैंस अपनी एक्साईटमेंट छिपा नहीं पा रहे हैं. वो सिद्धार्थ की लगातार तारीफ़ कर रहे हैं. दरअसल सिद्धार्थ ने जो फोटो शेयर की उसमें वो ऑरेंज कलर के डेनिम में दिखाई दे रहे हैं.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. इसलिए जब भी वो कोई पोस्ट या फोटो शेयर करते हैं. उसके वायरल होने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता है. फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला का ये अवतार सभी को खूब पसंद आता है. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला का एक लुक काफी चर्चा में छाया हुआ है. दरअसल एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही डैशिंग फोटो शेयर की है. जिसमें वो बेहद ही कमाल के लग रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला का ये अवतार देखने के बाद फैंस अपनी एक्साईटमेंट छिपा नहीं पा रहे हैं. वो सिद्धार्थ की लगातार तारीफ़ कर रहे हैं. दरअसल सिद्धार्थ ने जो फोटो शेयर की उसमें वो ऑरेंज कलर के डेनिम में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बेहद ही हॉट पोज दिए हैं. सिद्धार्थ ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- आपके प्यार लिए शुक्रिया.
वैसे सिद्धार्थ शुक्ला का दम हाल ही में आए शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में देखने को मिला था. जिसमें वो एक एंग्री यंगमैन के लुक में नजर आए थे. शो में उनके कैरेक्टर का नाम अगस्त्य राव था. इस शो को काफी पसंद किया.