Sidharth Shukla Funeral: आज परिवार को सौपा जाएगा सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं कई सेलेब्स

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर अस्पताल से निकलकर सबसे पहले ब्रम्हाकुमारी दफ्तर ले जाया जाएगा. वहां पूजा पाठ के बाद उनके शरीर को घर लेकर जाया जाएगा. सिद्धार्थ का घर ओशिवारा में हैं.

Sidharth Shukla (Photo Credit: Instagram)

हार्ट अटैक के चलते 2 सितंबर को टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया. अब वो हमारे बीच नहीं है. उनके निधन के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे तक हर कोई गम में डूब गया. सोशल मीडिया पर हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला के लिए श्रद्धांजलि देता दिखाई दिया. ऐसे में आज सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार (Sidharth Shukla Funeral) किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट से माने तो 11 बजे के करीब सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. तो वही पोस्टमार्टम के आधार पर मुंबई पुलिस ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर सकती है.

दरअसल कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टरों की एक टीम ने मिलकर किया. देर शाम तक हो चले पोस्मार्टम के बाद उनके शव को अस्पताल में ही रखा गया है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर अस्पताल से निकलकर सबसे पहले ब्रम्हाकुमारी दफ्तर ले जाया जाएगा. वहां पूजा पाठ के बाद उनके शरीर को घर लेकर जाया जाएगा. सिद्धार्थ का घर ओशिवारा में हैं. ओशिवारा के बैकुंठ भूमि में उनका अंतिम संस्कार होगा. इस दौरान उनके कई सेलेब्रिटी दोस्त मौजूद रह सकते हैं.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद टीवी से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे अस्पताल और सिद्धार्थ के घर जाते दिखाई दिए. वरुण धवन, राजकुमार राव, आरती सिंह, रश्मि देसाई, जय भानूशाली, गौहर खान जैसे कई सेलेब्स सिद्धार्थ के घर पहुंचे. तो वहीं आसिम रियाज, हिंदुस्तानी भाव जैसे कई नाम अस्पताल में पहुंचे थे.

Share Now

\