Sidharth Shukla के निधन के बाद शहनाज गिल की हालत देखकर घबरा गए Aly Goni, ट्वीट लिखकर बताया उनका हाल

अली हाल ही में लद्दाख में वैकेशन मनाने गए थे. जहां उनके साथ जैस्मिन भसीन भी मौजूद थी. जब उन्हें सिद्धार्थ के निधन की खबर पता चली तो वह और जैस्मिन कल शाम मुंबई लौट आए. मुंबई लौट आने के बाद एली सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सना को लेकर ट्वीट किया.

अली गोनी ने बताया सना का हाल (Image Credit: Instagram)

टीवी के जाने माने कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन की खबर नहीं सभी को सकते में डाल दिया है. जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते नजर आए. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त अली गोनी (Aly Goni) ने भी एक ट्वीट किया है. हालांकि अली ने यह ट्वीट सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल को लेकर किया है. अली ने शहनाज की हालात को लेकर जो ट्वीट लिखा है उसे जानकर किसी का भी दिल बेचैन हो जाएगा.

एली ने शहनाज गिल को लेकर लिखा ‘जो चेहरा हमेशा हंसते हुए देखा, खुश देखा, लेकिन आज जैसा देखा. बस दिल टूट गया. मजबूत रहो सना.’ अली गोनी के ट्वीट को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज गिल की हालत इस समय कैसी होगी.

दरअसल अली हाल ही में लद्दाख में वैकेशन मनाने गए थे. जहां उनके साथ जैस्मिन भसीन भी मौजूद थी. जब उन्हें सिद्धार्थ के निधन की खबर पता चली तो वह और जैस्मिन कल शाम मुंबई लौट आए. मुंबई लौट आने के बाद एली सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सना को लेकर ट्वीट किया.

इससे पहले एक्टर राहुल महाजन ने भी एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया था कि शहनाज का चेहरा पूरा पीला पड़ गया है और उसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. तो वहीं कल शाम शहनाज के भाई शहबाज भी आनन-फानन में मुंबई पहुंचे. जिसके बाद से ही वो सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर मौजूद हैं.

Share Now

\