Bigg Boss 14 Sara Gurpal Pics: सारा गुरपाल मेडिकल कारणों के चलते हुई हैं एलिमिनेट? ये Viral फोटोज से उठे सवाल
सारा गुरपाल भले ही 'बिग बॉस 14' के घर से बेघर हो चुकी हैं लेकिन वो अब भी मीडिया के काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके एलिमिनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की थी.
BB 14 Sara Gurpal Eye Injury Pics Viral: सारा गुरपाल भले ही 'बिग बॉस 14' के घर से बेघर हो चुकी हैं लेकिन वो अब भी मीडिया के काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके एलिमिनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की थी. अब बताया जा रहा है कि स्वास्थ के कारणों के चलते उन्हें घर से बेघर किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सारा की तस्वीरों में देखा गया कि उनकी आंख में चोट लगी हुई है.
बिग बॉस के घर में इम्युनिटी टास्क के दौरान निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के ऐक्रेलिक नेल्स के कारण सारा की आंखों में चोट लग गई थी. सारा बुलडोजर पर बैठी थी और निक्की उन्हें हटाकर इनकी जगह लेने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान निक्की ने सारा के चहेरे को हिलाने की कोशिश की और इसी दौरान उनका हाथ सारा के आंखों में जा लगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ने इस फुटेज को एडिट कर दिया था लेकिन घरवाले इसके बारे में बात करते नजर आए थे. एजाज खान समेत तूफानी सीनियर्स हिना खान और गौहर खान इस विषय पर बात कर रहे थे कि किस तरह से अस्वस्थ रहने के बावजूद सारा ने इस गेम को खेला और शिकायत नहीं की. खबरों की मानें तो सारा अपने होमटाउन में अपनी आंखों का इलाज करा रही हैं.
ये भी कयास लगाया जा रहा है कि सारा को इसलिए भी बेघर किया गया है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के बारे में सभी से छुपाया है. बिग बॉस के घर में एंट्री के बाद पंजाबी सिंगर तुषार कुमार (Tushar Kumar) ने कहा कि उन्होंने सारा से शादी की है. उन्होंने ये तक कह दिया कि सारा ने ग्रीन कार्ड की खातिर उनसे शादी की थी.