शादी के बाद Sugandha Mishra को पीठ पर बिठाकर पुशअप्स मारते दिखाई दिए Sanket Bhosale, आज का दिन इनके लिए है बेहद खास

इस फोटो को शेयर करते हुए संकेत ने लिखा कि मेरी जिंदगी की डायरेक्टर मेरी पत्नी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. इस फोटो में संकेत सुगंधा को पीठ पर बिठाए दिखाई दे रहे हैं. जबकि वहीं एक्ट्रेस इस मौके को काफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं.

संकेत भोसले ने सुगंधा को जन्मदिन की बधाई दी (Image Credit: Instagram)

मशहूर कॉमेडियन संकेत भोसले (Sanket Bhosale) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) अप्रैल के महीने में ही शादी के बंधन में बंधे थे. 26 अप्रैल को दोनों ने जालंधर में अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. जिसके बाद अब एक बार फिर ये जोड़ा चर्चा में है. जिसकी वजह है दोनों की नई तस्वीर. जिसमें सुगंधा अपने पति के पीठ पर बैठी दिखाई दे रही हैं. दरअसल आज सुगंधा मिश्रा का जन्मदिन है. शादी के बाद ये पहला जन्मदिन है. ऐसे में इसे खास बनाने में संकेत कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे. सो उन्होंने सुगंधा को अपनी पीठ पर बिठाकर पुशअप करते हुए फोटो शेयर की है.

इस फोटो को शेयर करते हुए संकेत ने लिखा कि मेरी जिंदगी की डायरेक्टर मेरी पत्नी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. इस फोटो में संकेत सुगंधा को पीठ पर बिठाए दिखाई दे रहे हैं. जबकि वहीं एक्ट्रेस इस मौके को काफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं.

आपको बता दे कि संकेत भोसले कॉमेडी करने के साथ ही अपने शो बाबा की चौकी में बॉलीवुड सितारों का इंटरव्यू भी लेते हैं. उनका ये शो काफी पॉपुलर है. जबकि सुगंधा की आवाज काफी हद तक लता मंगेशकर संग मेल खाती और कंगना रनौत की कॉपी भी करती हैं.

 

Share Now

\