Salman Khan ने Bigg Boss के साथ अपने रिश्ते को बताया सबसे मजबूत, कहा- एक ही रिश्ता है जो इतना चला

3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे बिग बॉस 15 को सलमान खान होस्ट करते दिखाई देंगे. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने बिग बॉस के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है. सलमान ने कहा है कि बिग बॉस अकेला ऐसा रिश्ता है मेरा जो इतना लंबा चला है.

बिग बॉस 15 प्रोमो (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) पिछले कई सालों से बिग बॉस (Bigg Boss) की सूरत बने हुए हैं. हर नए सीजन के साथ सलमान भी अपने अंदाज को बदलते रहते हैं. जो फैंस को बेहद पसंद आता है. इसीलिए मेकर्स भी सलमान खान हर सीजन के लिए चूज करते रहते हैं. सलमान खान एक बार फिर इसका चेहरा बन गए हैं. 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे बिग बॉस 15 को सलमान खान होस्ट करते दिखाई देंगे. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने बिग बॉस के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है. सलमान ने कहा है कि बिग बॉस अकेला ऐसा रिश्ता है मेरा जो इतना लंबा चला है. वरना मेरे रिश्ते छोड़िए जाने दीजिए.

ऐसे में जब सलमान खान से ये पूछा गया कि बिग बॉस और उनके बीच ऐसी कौन सी समानताएं हैं? तो दबंग ने जवाब में कहा कि हम दोनों ही शादीशुदा नहीं है. इस मौके पर सलमान खान ने अपनी सैलरी को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं हर बार मेकर्स को कहता हूं कि मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं. उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए और मेरी फीस बढानी चाहिए. लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. मैं चाहता हूं कि वो दिन आए जब वो कहें हम आपकी सैलरी बढ़ा रहें हैं और मैं कहूं की नहीं रहने दो. क्या आपको लगता है कि ऐसा कभी होगा?

जबकि वहीं जंगल में कंटेस्टेंटस के सरवाइव करने के सवाल पर सलमान ने कहा कि मेरी टिप्स रहेगी. जंगल में मंगल करें या फिर दंगल करें. मैं ढेर सारी लड़ाई और प्यार देखना चाहूंगा. लोग खुद के लिए स्टैंड ले और सही के साथ खड़े रहें.

Share Now

\