Bigg Boss 14 Video & Schedule: सलमान खान ने बताई बिग बॉस 14' के ग्रैंड प्रीमियर की डेट, इन जगहों पर देख सकेंगे ये पॉपुलर शो
सलमान खान के हिट गेम शो 'बिग बॉस 14' को लेकर काम जोरों शोरों से चल रहा है और अब मेकर्स ने इसका नया प्रोमो भी जारी कर दिया है. शो के इस प्रोमो में सलमान सभी जंजीरों को तोड़ते हुए घोषणा कर रहे हैं कि अब ये 3 अक्टूबर से दर्शकों के लिए शुरू होने जा रहा है.
Bigg Boss 14 Promo: सलमान खान (Salman Khan) के हिट गेम शो 'बिग बॉस 14' को लेकर काम जोरों शोरों से चल रहा है और अब मेकर्स ने इसका नया प्रोमो भी जारी कर दिया है. शो के इस प्रोमो में सलमान सभी जंजीरों को तोड़ते हुए घोषणा कर रहे हैं कि अब ये 3 अक्टूबर से दर्शकों के लिए शुरू होने जा रहा है. अपने उसी हैंडसम और नो-नॉनसेंस एटीट्यूड में नजर आ रहे हैं.
शो के इस नए प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कलर्स टीवी में कैप्शन दिया, "2020 की हर प्रॉब्लम ओ चकनाचूर करने आ गया है बिग बॉस! बिग बॉस 14 ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर, शनिवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर. देखें बिग बॉस 2020 टीवी से पहले सिर्फ वूट सेलेक्ट एप पर, अब सीन पलटेगा."
इस शो को कलर्स टीवी के अलावा वूट एप (Voot App) पर भी देखा जा सकता है. ये शो 3 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. सोमवार से शुक्रवार वीकडेज पर इसे 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा तो वहीं शनिवार और रविवार को इसे रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस बार कोरोना संकट के चलते शो के ओपनिंग एपिसोड में ऑडियंस को भीड़ देखने नहीं मिलेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इसे शूट किया जाएगा. शो के थीम और इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी अटकलें लगाईं जा रही हैं हालांकि इसे लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.