Saath Nibhaana Saathiya 2 First Look: 'साथ निभाया साथिया 2' की शूटिंग हुई शुरू, देखें देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपल पटेल और वंदना विठलानी का ये नया लुक

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया 2' की हाल ही में इसके मेकर्स ने घोषणा की थी जिसके बाद से ही इस शो को लेकर इसके दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. आज इस शो से इसके कलाकारों का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है.

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया 2' (Photo Credits: Instagram)

Saath Nibhaana Saathiya 2 First Look: टीवी शो 'साथ निभाना साथिया 2' की हाल ही में इसके मेकर्स ने घोषणा की थी जिसके बाद से ही इस शो को लेकर इसके दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. आज इस शो से इसके कलाकारों का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. ये फोटो शो के पहले दिन के शूट की बताई जा रही है जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी (गोपी बहु) कोइला (रूपल पटेल), उर्मिला (वंदना विठलानी), हेतल (स्वाति शाह) और पराग (मनीष अरोड़ा) के साथ घर में आरती करती हुई नजर आ रही हैं.

इस बार इसकी कहानी इसके लीड एक्टर हर्ष नागर (अनंत) और स्नेहा जैन (गहना) के इर्दगिर्द घूमेगी. अटकलों की मानें तो इस शो को 19 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस शो को इसके पुराने कलाकारों के साथ ही एक नई कहानी के साथ शुरू किया जाएगा. ये भी पढ़ें: Saath Nibhaana Saathiya 2 Funny Memes: ‘साथ निभाना साथिया 2’ और गोपी बहु पर बने ये मजेदार मीम्स देखकर आप नहीं रोक पाएंगे हंसी

गौरतलब है कि हाल ही में यशराज मूखाटे नाम के एक कलाकार ने इस शो के एक सीन पर रैप सॉन्ग बनाया था जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ. शो की काफी चर्चा की जानी लगी और एक बार फिर लोगों के बीच ये ट्रेंड करने लगा. इसके बाद इस शो के मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी.

Share Now

\