क्राइम पेट्रोल एक्टर रंजन सहगल की मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से 36 साल की उम्र में हुई मौत
रंजन सहगल (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के लिए 2020 साल बेहद नुकसानदायक रहा हैं. इस साल की शुरूआती से ही एक के बाद एक दिग्गज कलाकारों को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया हैं. इरफान खान (Irrfan Khan), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), सरोज खान (Saroj Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसे स्टार्स को खोने के बाद अब खबर सामने आई हैं कि टेलीविजन, बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के अभिनेता रंजन सहगल (Ranjan Sehgal) की मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने की वजह से महज 36 साल की उम्र में ही उनका देहांत हो गया.

रंजन काफी समय से बीमारी से पीड़ित थे उनका इलाज चल रहा था. रंजन ने अपनी करियर की शुरुवात थेयटर आर्टिस्ट के तौर पर की. अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए रंजन मुंबई में शिफ्ट हो गए थे. रंजन ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया हैं, जैसे की 'क्राइम पेट्रोल', 'सबकी लाडली बेबो', ' 'भाग्य और रिश्ता डॉट कॉम' में नजर आए. उनके करियर को टर्निंग पॉइंट मिला जब उन्हें कलर्स टीवी की धारावाहिक 'रिश्तों की प्रथा' में अहम भूमिका मिली. एक्टर ने टीवी में ही नहीं बल्कि बड़े परदे पर भी अपना कमाल दिखाया. रंजन ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'सरबजीत' में भी काम किया था. यह भी पढ़े: Video: पिता जगदीप के निधन के बाद भावुक हुए बेटे जावेद जाफरी, कहा- उन्हें दुआ में याद रखना

रंजन के जाने के बाद टीवी जगत में शोक का मौहाल है. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से उनके फैंस अभी भी सदमें में थे. वहीं हाल ही में जावेद जाफरी के पिता और सदाबहार एक्टर जगदीप का भी निधन हो गया, इन दिग्गज कलाकार को खो देने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोकाकुल का मौहोल हैं.