टीवी पर रामायण (Ramayan) की वापसी के बाद से ही दूरदर्शन ने टीआरपी का पूरा खेल बदल डाला है. दर्शकों के ढेर सारे प्यार के चलते ये शो टीआरपी के चार्ट में पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 पर बना हुआ है. इतना ही नहीं इस शो में एक दिन में सबसे ज्यादा दर्शक को जोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है. 16 अप्रैल को टेलीकास्ट हुए शो को करीब 7.7 करोड़ लोगों ने देखा. जिसके बाद रामायण दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट शो बन गया. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर रामायण में काम करने वाले किरदारों को भी अवॉर्ड देने के मांग उठने लगी. दरअसल राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने जब कहा कि उन्हें किसी भी सरकार की तरफ से आज तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया.
ऐसे में अब रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने एक वीडियो जारी करके फैंस के सामने अवॉर्ड को लेकर अपनी ये बात रखी है. सुनील लहरी ने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा धन्यवाद आप सभी को प्यार तथा सम्मान रुपी पुरस्कार देने के लिए जो किसी भी पुरस्कार से महान है.
धन्यवाद🙏💕 आप सभी को प्यार तथा सम्मान रुपी पुरस्कार देने के लिए जो किसी भी पुरस्कार से महान है
Thank you very much each and everyone fr giving there love respect honour which is bigger than any award & honour🙏🏼😘 pic.twitter.com/zGCxhw0YzQ
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 1, 2020
अपने इस वीडियो में सुनील लहरी ने कहा कि फैंस की तरफ से जो प्यार मिल रहा है वो किसी प्यार और सम्मान से कम नहीं है. हमें कोई अवॉर्ड मिले या ना मिले. लेकिन आप सभी का ये प्यार मिला ये बहुत बड़ी बात है. इस प्यार को बनाए रखना.