दूरदर्शन के लिए संजीवनी बूटी बना रामायण, टीआरपी रेटिंग में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम, दीपिका चिखालिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. जो पहली बार दूरदर्शन पर 1987 में प्रसारण किया गया था.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया गया है. ऐसे में दूरदर्शन (Doordarshan) ने 80 और 90 के कई चर्चित शो को दोबारा टेलीकास्ट करने का फैसला किया. जिसमें रामायण, शक्तिमान, चाणक्य, ब्योमकेश बक्शी और सर्कस जैसे शो को शामिल किया गया है. बीते जमाने के इन नामी शो की वापसी से दूरदर्शन को बड़ा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब एक बड़ी जानकरी सामने आ रही हैं. खबर के मुताबिक रिटेलीकास्ट हुए रामायण के प्रीमियर के दिन दूरदर्शन के संग भारी तादाद में दर्शक जुड़े. जिसके चलते दूरदर्शन ने टीआरपी में नया मुकाम हासिल कर लिया है.
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने एक ट्वीट करके बताया है कि दूरदर्शन पर रामयण के दोबारा प्रसारण के साथ ही चैनल ने हिंदी जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो के तहत 2015 के बाद से अभी तक की सबसे अधिकतम रेटिंग पाई है. शशि शेखर ने बार्क (BARC) के हवाले से ये जानकारी दी है. यह भी पढ़े: रामनवमी पर टीवी पर एक और 'रामायण' की होगी वापसी
आपको बता दे कि जनता की मांग पर 28 मार्च से रामायण का प्रसारण फिर से दूरदर्शन के चैनल पर शुरु हुआ. रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम, दीपिका चिखालिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. जो पहली बार दूरदर्शन पर 1987 में प्रसारण किया गया था और इसे बेहद लोकप्रियता मिली थी.