टीवी शो रामायण (Ramayan) में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने एक इंटरव्यू के दौरान जब अपने प्रसिद्ध किरदार के लिए अवॉर्ड ना मिलने की बात कही तो हल्ला मच गया. इंटरनेट पर लोग अरुण गोविल के साथ खड़े दिखाई दिए और उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन पर जमकर हमला बोला. ऐसे में अब एक बार फिर अरुण गोविल ने ट्वीट करके अपनी बात सभी के सामने रखी है. अरुण ने साफ़ किया कि उन्हें अवॉर्ड पाने की कोई आकांक्षा नहीं है वो बस सवाल का जवाब दे रहे थे. उनके लिए दर्शकों की तरफ से मिला प्यार ही असली अवॉर्ड है.
अरुण गोविल ने अपने पुराने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था. कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी. हालांकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है. आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद.
मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था।कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी।
हालाँकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद 🙏! #Ramayan #AwardforRamayan https://t.co/mBEC74tK43
— Arun Govil (@arungovil12) April 27, 2020
आपको बता दे कि इससे पहले एक सवाल के जवाब में अरुण गोविल ने लिखा था कि चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया.
अरुण गोविल के इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया पर लोग उनके साथ खड़े आए और रामायण के लिए अवॉर्ड की मांग करने लगे.