जातिसूचक टिप्पणी मामला: Prince Narula ने हेटर्स को लगाई फटकार, फोटो शेयर कर लिखा- मुंहतोड़ देते हैं हम

एक्ट्रेस युविका चौधरी के हालिया में शेयर किये वी-लॉग वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा था. वीडियो में अभिनेत्री ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर ट्विटर पर लोगों ने विरोध जताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी.

जातिसूचक टिप्पणी मामला: Prince Narula ने हेटर्स को लगाई फटकार, फोटो शेयर कर लिखा- मुंहतोड़ देते हैं हम
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (Photo Credits : Instagram)

जातिसूचक टिप्पणी मामला: एक्ट्रेस युविका चौधरी के हालिया में शेयर किये वी-लॉग वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा था. वीडियो में अभिनेत्री ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर ट्विटर पर लोगों ने विरोध जताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. विवादों से फंसी युविका के साथ उनके पति प्रिंस नरूला सख्ती से खड़े नजर आए और इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया.

प्रिंस ने अब सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए उन लोगों के लिए स्ट्रॉन्ग मैसेज शेयर किया है जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तथा उन्हें अपशब्द कह रहे हैं. प्रिंस ने अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा, "हाथ जोड़ते हैं जब हमसे कोई गलती होती है और मुंह तोड़ देते हैं जब कोई अड़ी करता है या तड़ी करता है. इस फोटो पर कमेंट करते हुए युविका ने लिखा, "माय लाइफ

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस Yuvika Chaudhary की जातीसूचक टिप्पणी को लेकर बवाल, भड़के ट्विटर यूजर्स ने की एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग

आपको बता दें कि युविका चौधरी ने अपने वी-लॉग वीडियो को लेकर विवाद बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर सभी से माफी मांगी थी और कहा था कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जो कहा उसका गलत अर्थ निकाला गया है और इसलिए वो सभी से क्षमा मांगती हैं.

इसी के साथ प्रिंस ने भी युविका की ओर से माफी मांगते हुए अपील की थी कि इस मामले को शांत किया जाए. हालांकि अब भी कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तथा उनके पोस्ट्स पर नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं. इस बात को लेकर अब प्रिंस ने हेटर्स को अपना जवाब दिया है.


संबंधित खबरें

Yearender 2024: रुपाली गांगुली के पारिवारिक झगड़े से लेकर अशनीर ग्रोवर की बिग बॉस कंट्रोवर्सी तक - इस साल ये टीवी विवाद रहे चर्चा में

Taarak Mehta फेम Munmun Dutta और Raj Anadkat की हुई सगाई? 9 साल की उम्र का है फासला!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम मिस्टर अय्यर यानी Tanhuj Mahashabde जल्द करने जा रहे हैं विवाह?, एक्टर ने भी दी प्रतिक्रिया

'बबिता जी' उर्फ Munmun Dutta ने सूट पहनकर 'नाच पंजाबन' सॉन्ग पर किया क्रेजी डांस, Viral हुआ Hot Video

\