Prince Narula and Yuvika Chaudhary down with Dengue: डेंगू से जूझ रहे प्रिंस-युविका 6 दिन से अस्पताल में हैं भर्ती, कहा- हमारे लिए दुआ करें

पॉपुलर टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी डेंगू से ग्रस्त होने के चलते काफी परेशान हैं. प्रिंस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो इस बीमारी से जूझ रहे हैं और युविका के साथ बीते 6 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. प्रिंस ने अपने फैंस से अनुरोध किया कि उनके और युविका के लिए प्रार्थना करें ताकि वो जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौट आए.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (Photo Credits: Instagram)

Prince Narula and Yuvika Chaudhary down with Dengue: पॉपुलर टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी डेंगू से ग्रस्त होने के चलते काफी परेशान हैं. प्रिंस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो इस बीमारी से जूझ रहे हैं और युविका के साथ बीते 6 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. प्रिंस ने अपने फैंस से अनुरोध किया कि उनके और युविका के लिए प्रार्थना करें ताकि वो जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौट आए.

प्रिंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो पोस्ट करके लिखा, "6 दिन लेकिन अब भी अस्पताल में हूं, हमारे लिए प्रार्थना करें ताकि जल्दी जल्दी ठीक हो जाऊं. #वाहेगुरु #जयसाईजी." ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: प्रिंस नरूला की हो सकती है बिग बॉस में एंट्री, सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के साथ आएंगे नजर

प्रिंस नरूला की इंस्टाग्राम स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

आपको बता दें कि हाल ही में 12 अक्टूबर को प्रिंस और युविका ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. लेकिन डेंगू से पीड़ित होने के चलते उन्होंने बेहद साधारण ढंग से इसे सेलिब्रेट किया. इन्होंने अक्टूबर, 2018 में एक दूसरे से सगाई की थी.

प्रिंस और युविका कई सारे रियलिटी टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें रोडीज, बिग बॉस सीजन 9 समेत अन्य शोज मौजूद हैं.

Share Now

\