लॉकडाउन में डिप्रेशन से जूझ रहे थे पार्थ समथान, कही ये अहम बात
कोरोनावायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बहुत से लोगों को डिप्रेशन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अब हर कोई डिप्रेशन के बारे में खुलकर बोल रहा हैं .टीवी शो 'कसौटी जि़न्दगी की' अभिनेता पार्थ समथान भी इनमें शामिल हैं.
कोरोनावायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बहुत से लोगों को डिप्रेशन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद अब हर कोई डिप्रेशन के बारे में खुलकर बोल रहा हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने डिप्रेशन के किस्से सोशल मीडिया माध्यम से बताये हैं. इसी बीच टीवी के चॉकलेट बॉय पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने भी अपनी डिप्रेशन की खबर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताई.
टीवी शो 'कसौटी जि़न्दगी की' (Kasautii Zindagii Kay) अभिनेता पार्थ समथान भी इनमें शामिल हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात का खुलासा करते हुए लिखा, "हां, लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और दुख के क्षणों का सामना करना पड़ा, लेकिन यही वो पल है जो हमें और मजबूत बनाते हैं और आगे बढ़ने में मदद करते हैं, ताकि एक दिन जब यह महामारी खत्म हो जाए तो हम फिर से इस दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हों." यह भी पढ़े: Saroj Khan Funeral: अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुआ सरोज खान का पार्थिव शरीर, शोक में डूबा बॉलीवुड
कुछ दिनों पहले पार्थ चर्चा में आए थे जब प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने उनपर आरोप लगाया था कि वह मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो पार्थ समथान, एकता कपूर की पोप्युलर सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का किरदार में नजर आ रहे हैं. शो में प्रेरणा का किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. जल्द ही शो टेलीकास्ट होगा.