टीवी एक्ट्रेस सृति झा को किताबों के साथ टाइम स्पेंड करना है बेहद पसंद
सृति ने कहा, "जब मैं कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग नहीं कर रही हूं, तो मैं अपना अधिकांश समय घर पर बहु' सारे उपन्यो पढ़ कर बिता रही हूं
कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स के साथ साथ टीवी स्टार भी इस क्वारंटाइन को अपने घर पर फैमेली के साथ बीता रहे हैं. इसी बीच कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यानि सृति झा अपना समय किताबे पड़कर एन्जॉय कर रही हैं. अभिनेत्री सृति झा (Sriti Jha) का कहना है कि वह लॉकडाउन के दौरान घर पर बहुत सारे उपन्यास पढ़कर अपना समय काट रही हैं.
सृति ने कहा, "जब मैं कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग नहीं कर रही हूं, तो मैं अपना अधिकांश समय घर पर बहु' सारे उपन्यास पढ़ कर बिता रही हूं. अच्छी किताबें मेरा जोन हैं, इसलिए मैं इसका आनंद ले रही हूं! मैंने कई किताबें पढ़कर पूरी कर ली हैं और मैं वर्तमान में एडम कुचरस्की द्वारा लिखित 'द रूल्स ऑफ कॉन्टैजियन' पढ़ रही हूं."
जी टीवी पर आने वाले शो में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सृति ने आगे कहा, "लॉकडाउन के दौरान, यदि आप किताबें पढ़ना पसंद करते हैं, तो आपको जस्टिन क्राउन की 'द पैसेज', 'द ट्वेल्व एंड द सिटी ऑफ मिरर' जरूर पढ़ना चाहिए.