Youtube vs TikTok: कैरी मिनाटी के सपोर्ट में आए शक्तिमान उर्फ मुकेश खन्ना, यूट्यूबर को शब्दों पर ध्यान देने की दी सलाह
मुकेश खन्ना और कैरी मिनाटी (Photo Credits: Instagram)

Youtube vs TikTok: कैरी मिनाटी (Carry Minati) यानी अजय नागर (Ajey Nagar) इंटरनेट पर चारों और छाए हुए है. जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यूट्यूब (Youtube) बनाम टिकटॉक (Tik Tok) द एंड प्रोग्राम में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्धिकी (Aamir Siddiqui) को निशाना बनाकर उनका मजाक उड़ाया था. उनका यह वीडियो इतना पोप्युलर हुआ की, कैरी के अनुसार यह वीडियो अगर एक और दिन रखा गया होता तो, बिना म्यूजिक के ही यह वीडियो यूट्यूब पर दुनियाभर में पसंद किया जानेवाला वीडियो बन जाता. इसी बीच कैरी के सपोर्ट में लोग अपना पक्ष रख रहे है तो कोई उनके खिलाफ नाराजी व्यक्त कर रहा हैं. ऐसे में सुपरस्टार शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) कैरी के समर्थन में आगे आए हैं.

मुकेश ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनैशनल के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैरी के समर्थन में अपनी राय दे रहे है. उन्होंने कहा है,"मैं कैरी मिनाटी का सपोर्ट करता हूं. जिन्होंने टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाई. उनकी  वीडियोज जो हटाई गई है  वो गलत हैं मेरे हिसाब से अगर डिलीट ही करनी है तो उन सभी वीडियो को डिलीट कीजिए जो आपत्तिजनक होती हैं." साथ ही उन्होंने कैरी को सलाह देते हुए कहा,"ऐसे शब्द और वाक्यों का प्रयोग मत कीजिए जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. कई बार गलत शब्दों का प्रयोग करने के वजह से हम सही होने के बावजूद भी गलत होते है." यह भी पढ़े: YouTube vs TikTok: यूट्यूब ने हटाया कैरी मिनाती का वीडियो तो आमिर सिद्दीकी को लेकर फनी मीम्स हुए वायरल

बता दें कि, कैरी का यह वीडियो 5 दिन के बाद हटाया गया था कि यह वीडियो उनकी गाइडलाइन के खिलाफ है. कैरी को बॉलीवुड के अन्य स्टार्स भी सोशल मीडिया अकाउंटपर सपोर्ट मिल रहा है.