Ramayan: दूरदर्शन पर रावण वध के बाद वायरल हुए मजेदार मीम्स, लोगों ने लिखा 'हैप्पी दशहरा'
रावन और श्री राम (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इसी बीच दूरदर्शन चैनल ने रामानंद सागर प्रस्तुत 'रामायण' सीरियल की वापसी की थी. इस सीरियल को लोगों ने इतना पसंद किया कि यह सीरियल टीआरपी (TRP) में अव्वल नंबर पर पहुंच गया. आज सुबह 9 बजे भगवान राम द्वारा लंकाधिश रावण के वध का स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया गया. रावण के अंत के साथ-साथ इस शो के एक महत्वपूर्ण भाग का अंत हुआ. इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स (Memes) वायरल होने लगे. जिसे देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे.

जब से रामायण शुरू हुआ है तब से इसके हर किरदार को लेकर एक से बढ़कर एक फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. आज ही रावण वध के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई हैं. साथ ही फैंस ने रावण के वध के बाद 'हैप्पी दशहरा' ट्रेंड करवा कर इस दिन को दशहरा क्र रूप में सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रहे हैं.  ये भी पढ़ें: Ramayan: रावण वध के बाद दूरदर्शन पर शुरू होगा उत्तर रामायण, दर्शकों के लिए आई ये बड़ी जानकारी

देखें ये मजेदार ट्वीट्स: 

यह पहली बार नहीं है कि 'रामायण' पर मीम्स बने हैं. इससे पहले भी कुम्भकर्ण की एंट्री पर मीम्स की लाट आई थी. ये भी पढ़ें: Ramayan is Back: रामायण की वापसी के बाद फैंस ने बनाए ये मजेदार Memes, देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

लॉकडाउन के चलते शुरू हुए  'रामायण' शो की आज रावण वध से समाप्ति हुई हैं. लेकिन दूरदर्शन चैनल ने बताया कि वह इस शो का दूसरा भाग प्रसारित करेंगे जिसका नाम 'उत्तर रामायण' हैं और इस कहानी में भगवान राम के बेटे 'लव कुश' की कहानी को पेश किया जाएगा.