दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित टीवी शो 'महाभारत' (Mahabharat) अपनी वापसी के साथ ही टीआरपी (TRP) के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. इस शो को दर्शकों से काफी प्रेम मिल रहा है और इसके किरदारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. अब इस शो में दुर्योधन के रोल में नजर आ रहे एक्टर पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने बताया कि शुरुआत में उन्हें बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ने इस शो में भीम का रोल ऑफर किया था जिसे उन्होंने मना कर दिया था.
इंडिया टुडे को दिए हुए अपने इंटरव्यू में पुनीत ने इस बात का खुलासा किया है. पुनीत ने कहा, "मेरे ऑडिशन के बाद बीआर चोपड़ा ने कहा तुम्हें भीम के रोल के लिए चुन लिया गया है. मैंने कहा नहीं सर, मैंने महाभारत पढ़ा है और मैं दुर्योधन का किरदार करना चाहूंगा. उन्होंने कहा, 'कमाल है, हम तुम्हें हीरो बना रहे हैं लेकिन तुम विलन बनना चाहते हो.' मैंने उनसे कहा की मैंने जयद्रथ नाम की किताब पढ़ी है. ये मैथिलि शरण गुप्त द्वारा लिखा एक महा-काव्य है. मैंने जयद्रथ पढ़ी और मुझे दुर्योधन के रोल के लिए फौरन चुन लिया गया था. इस तरह से मुझे ये किरदार मिला."
आगे बात करते हुए पुनीत ने कहा, "उरुभंगम, महाकवि भास द्वारा लिखा गया था जिसमें महाभारत को दुर्योधन के दृष्टिकोण से दर्शाया गया है. मुझे इस किरदार की गहराई पता थी. हो सकता है भीम ज्यादा मशहूर किरदार था लेकिन मेरा मानना था कि मैं दुर्योधन के रोल के साथ न्याय कर पाऊंगा."