Khatron Ke Khiladi 10 Finale: करिश्मा तन्ना ने जीता 'खतरों के खिलाड़ी' का ताज? एकता कपूर ने दिए ये संकेत
खतरों के खिलाड़ी 10 में करिश्मा तन्ना ने खतरनाक स्टंट को शिद्दत और पूरी लगन के साथ शुरूआती से ही पूरा करती आई हैं. करिश्मा ने इस शो में दमदार प्रदर्शन कर अपने फैंस की नहीं बल्कि रोहित शेट्टी की भी फेवरेट कंटेस्टेंट बन गई थी. एकता कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर कयास लगाया जा रहा हैं कि करिश्मा तन्ना इस शो ताज अपने नाम कर दिया हैं.
खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने खतरनाक स्टंट को शिद्दत और पूरी लगन के साथ शुरूआती से ही पूरा करती नजर आई हैं. करिश्मा ने इस शो में दमदार प्रदर्शन कर अपने फैंस की नहीं बल्कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की भी फेवरेट कंटेस्टेंट बन गई थी. करिश्मा ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जी जान से मेहनत की हैं. अब इस शो का फिनाले एपिसोड शूट किया गया हैं. ऐसे में एकता कपूर (Ekta Kapoor) की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर कयास लगाया जा रहा हैं कि करिश्मा तन्ना ने इस शो का 'खतरों के खिलाड़ी' का ताज अपने नाम कर दिया हैं.
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी दोस्त करिश्मा तन्ना के लिए वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें एकता कपूर करिश्मा को बधाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता ने कैप्शन में लिखा हैं," येयेये" साथ ही करिश्मा ने भी इस वीडियो पर रिप्लाई कर एकता को धन्यवाद देते हुए कैप्शन में लिखा,"थैंक यु बेबी लव यु." इस पोस्ट के बाद करिश्मा और शो के चाहनेवाले यही कयास लगा रहे हैं की करिश्मा ही खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर बन गई हैं. यह भी पढ़े: Pavitra Rishta Part 2: सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे के शो ‘पवित्र रिश्ता’ का पार्ट-2 बनाएंगी एकता कपूर?
खतरों के खिलाड़ी 10 शो का फिनाले एपिसोड लॉकडाउन के चलते शूट नहीं कर पाए थे. लेकिन हाल ही में मुंबई के फिल्मसिटी में इस शो का फिनाले एपिसोड शूट किया गया. करण पटेल, धर्मेश और बलराज जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को पीछे कर करिश्मा ने ट्रॉफी पर अपना नाम लिखकर अपने सपनों को पूरा कर दिया हैं. हालांकि शो की टीम के तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई हैं. उसके लिए शो के टेलीकास्ट होने का इंतज़ार करना पड़ेगा.