KBC 11: बिहार का एक और बेटा बना करोड़पति, गौतम कुमार झा ने जीते 1 करोड़, देखें Video

'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में बिहार का एक और बेटा करोड़पति बना है. बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले गौतम कुमार झा ने केबीसी में एक करोड़ रुपये जीते हैं. इससे पहले बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज ने एक करोड़ रुपये जीता था.

गौतम कुमार झा और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें (KBC 11) सीजन में बिहार (Bihar) का एक और बेटा करोड़पति बना है. बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले के रहने वाले गौतम कुमार झा (Gautam Kumar Jha) ने केबीसी में एक करोड़ रुपये जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम कुमार झा द्वारा एक करोड़ रुपये जीतने का एपिसोड मंगलवार और बुधवार को प्रसारित होगा. गौतम कुमार झा पेशे से इंजीनियर (Engineer) हैं और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आद्रा जिले में भारतीय रेलवे (Indian Railways) में वरीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले केबीसी में गौतम कुमार झा के एक करोड़ जीतने की खबर सुनकर उनके घर वाले काफी खुश हैं. गौतम कुमार झा मधुबनी जिले के गंगद्वार के रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें- KBC सीजन 11 के करोड़पति विजेता बने सनोज राज ने अपने पिता को समर्पित की जीत की रकम.

देखें वीडियो-

इससे पहले बिहार के जहानाबाद जिले के सनोज राज ने केबीसी 11 में एक करोड़ रुपये जीता था. वह केबीसी के 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने. आईएएस के अभ्यार्थी सनोज राज फिलहाल दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस शो में सनोज के साथ उनके पिता और चाचा आए थे. एक करोड़ जीतने के बाद उन्होंने अपनी मां को फोन किया, जिन्होंने कहा कि यह सनोज के संघर्षों का फल है.

Share Now

\