KBC 11: अमिताभ बच्चन ने 'टिंडर' को लेकर कंटेस्टेंट से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का नया सीजन  दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में एक महिला 1 करोड़ जीतने के बहुत करीब पहुंच गई थी मगर अंत में वह 50 लाख रुपये जीतने में ही सफल हुई. अब इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में जबलपुर के नितिन कुमार हॉट सीट तक पहुंचने में कामयाब हुए. नितिन यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने नितिन से एक मजेदार सवाल पूछा.

बिग बी ने नितिन से पूछा कि क्या वह टिंडर नामक ऐप के बारे में जानते हैं. इसके बाद नितिन ने उन्हें बताया कि टिंडर एक डेटिंग ऐप है जिसमें लोग एक दूसरे को राइट स्वाइप कर अपना मैच ढूंढते हैं. फिर वह ये भी बताते हैं कि टिंडर से बेहतर तो उनकी दुकान है. ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन हंसने लगते हैं.

यह भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा ने अपनी पहली कमाई का किया खुलासा

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस शो के अलावा जल्द ही फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी अहम रोल में है. साथ ही उनको रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी देखा जाएगा. फिल्म में मौनी रॉय भी अहम भूमिका में है. अयान मुखर्जी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.