KBC 13 में अमिताभ बच्चन के सामने जैकी श्रॉफ ने खोला राज, उठाया खास स्टाइल में बातचीत करने के तरीके से पर्दा

हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ से उनके स्टाइल में बातचीत के बारे में पूछते हैं. जिसके बाद जैकी दादा इसके लिए बिग बी को ही जिम्मेदार बताते हैं. वो कहते है कि पहले मेरा एरिया और फिर आपके कारण ही ऐसा बोलने लगा.

KBC 13 में जैकी दादा और सुनील शेट्टी (mage Credit: Instagram)

केबीसी 13 (KBC 13) में इस शुक्रवार दो खास मेहमान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखाई देंगे. यह है बॉलीवुड के भिडू यानी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और एक्शन हीरो सुनील शेट्टी (Sunil Shetty). वैसे ये दोनों शो का हिस्सा बनने जा रहें है. इसका खुलासा पहले ही चुका था. लेकिन अब बिग बी के साथ इनकी मस्ती का एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल इस वीडियो में जैकी श्रॉफ ने अपने खास अंदाज बातचीत करने के स्टाइल से पर्दा उठाया है.

हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ से उनके स्टाइल में बातचीत के बारे में पूछते हैं. जिसके बाद जैकी दादा इसके लिए बिग बी को ही जिम्मेदार बताते हैं. वो कहते है कि पहले मेरा एरिया और फिर आपके कारण ही ऐसा बोलने लगा. जिसके बाद वो बिग बी से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो अपनी फिल्म का डायलॉग बोलकर दिखाते हैं. आप भी देखिए ये फनी वीडियो.

वैसे इस दौरान अमिताभ बच्चन सुनील शेट्टी से उनकी फिटनेस का राज भी पूछते हैं. जिसके बाद सुनील शेट्टी बताते है कि ऐसा इसलिए है कि वो आज भी हफ्ते के 6 दिन वर्कआउट करते है.

 

Share Now

\