Kaun Banega Crorepati 12: तमाम एहतियातों के साथ अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

मेगास्टार  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बीच तमाम उचित एहतियातों के साथ मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) (केबीसी) की शूटिंग शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बच्चन हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरे हैं. मार्च में कोविड-19 (COVID-19)से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के बाद से बच्चन पहली बार केबीसी के सेट पर पहुंचे. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कम लोगों के साथ पीपीई किट पहनकर शूटिंग करने का अपना अनुभव साझा किया.

बच्चन ने लिखा, ‘‘ यह शुरू हो गया है. यह कुर्सी, यह माहौल..... केबीसी12...वर्ष 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी, आज 2020 आ गया. इतने वर्षों का गुजरना, शो का इतना लंबा सफर तय करना अकल्पनीय है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ शांत, सचेत, मास्क पहने, दूरी बनाए, सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते...केवल इस बात की आशंकाएं नहीं है कि शो का क्या होगा... बल्कि इसकी भी कि घातक कोविड-19 के बाद दुनिया कैसी होगी.’’ यह भी पढ़े: Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 12 की शूटिंग की शुरू, सेट से फोटो की शेयर

 

View this post on Instagram

 

.. it’s back to work .. in a sea of blue PPE .. KBC 12 .. started 2000 .. today year 2020 .. 20 years ! Amaze .. that’s a lifetime !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अभिनेता ने सेट पर ‘‘मेल-जोल की कमी’’ महसूस की और कहा कि केवल काम पड़ने पर ही लोग एक-दूसरे से बात करते हैं.बिग बी ने दो तस्वीरें भी साझा की, जिनमें से एक में वह ‘थ्री-पीस सूट’ और दूसरी में ‘बंदगला सूट’ पहने नजर आ रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)