Kasautii Zindagii Kay 2 से पार्थ समथान नहीं हो रहें हैं अलग, एकता कपूर ने मानी सभी शर्तें
शो का ट्रैक करण पटेल और आमना शरीफ शिफ्ट हो गया था ऐसे में पार्थ ने मांग की थी शो को उनपर फोकस किया जाए. इस शर्त को भी मेकर्स ने मान लिया है.
कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) को लेकर पिछले कुछ समय से मीडिया में कई तरह की खबरें सामने आ रही थी. सबसे अहम खबर थी कि पार्थ इस शो को टाटा बाय बाय कर रहें हैं. क्योंकि पार्थ ने शो में बने रहने के लिए कई शर्ते सामने रखी थी. जिसके पूरा ना की सूरत में उनके शो छोड़ने की बातें होने लगी. लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि मेकर्स ने पार्थ की सारी शर्ते मान ली है और अब वो शो के साथ बने रहेंगे. ईटाइम्स से बात करते हुए सेट से जुड़े सोर्स ने बताया है कि एकता कपूर गणेश चतुर्थी के चलते बिजी थी इसलिए पार्थ को मनाने में थोडा समय लग गया. लेकिन अब पार्थ के साथ बातचीत हो चुकी है और सब कुछ ठीक हो गया है. क्योंकि मेकर्स ने पार्थ की शर्तो को मान लिया है. इसके साथ ही फीस बढ़ाने पर भी सहमित बन चुकी है.
रिपोर्ट के अनुसार शो का ट्रैक करण पटेल और आमना शरीफ शिफ्ट हो गया था ऐसे में पार्थ ने मांग की थी शो को उनपर फोकस किया जाए. इस शर्त को भी मेकर्स ने मान लिया है. ऐसे में शो का ट्रैक अब पार्थ और एरिका पर फोकस करता दिखाई देगा. मेकर्स के इस फैसले के बाद पार्थ ने शो में बने रहने के लिए सहमति दे दी है.
जानकारी के मुताबिक इस शो की मौजूदा टाइम को बदला जा सकता है और आने वाले समय में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल कसौटी अभी जिस टाइम पर आ रहा है उस टाइम पर साथ निभाना साथिया 2 को दिया जा सकता है.