करण वोहरा ने डेली सोप को बताया स्कूल, कहा- यहां रोज कुछ नया सिखने मिलता है
करण वोहरा (Photo Credit-Instagram)

नई दिल्ली: अभिनेता करण वोहरा (Karan Vohra) जो आजकल टीवी शो 'कृष्णा चली लंदन' (Krishna Chali London) में नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि डेली सोप एक स्कूल की तरह होता है, जहां वह अभिनय और अन्य चीजों के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं. करण ने आईएएनएस को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में बताया, "अभिनय में अचानक से आना हुआ. मैं दिल्ली में कंसट्रक्शन बिजनेस में था लेकिन, फिल्म उद्योग में मेरे कई दोस्त हैं."

करण ने बताया कि एक दिन उनके एक करीबी दोस्त ने निर्माता सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari) को उनका नाम सुझाया और फिर वह ऑडिशन देने के लिए गए और 'जिंदगी की महक' (Zindagi Ki Mehek) में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाने के लिए उनका चयन हो गया. अभिनेता ने कहा, "मैंने सौरभ को बताया कि 'मैं अभिनेता नहीं बन सकता.

 

View this post on Instagram

 

Love Life,it will Love you back ! #wrotewhatifeel #lovingthisphase

A post shared by Karan Vohra (@itskaranvohra) on

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: करणवीर और श्रीसंत के बीच छिड़ी जुबानी जंग, देखें Video

तुम्हें मेरी मदद करनी होगी.' उसने मदद की और मैंने भी कड़ी मेहनत की. मैं डेली सोप को एक स्कूल की तरह मानता हूं. एक ही चीज हम रोज करते हैं और खुद को निखारते हैं. हमें सिर्फ अभिनय के बारे में ही नहीं बल्कि कैमरा, लाइटिंग और अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी मिलती है, तो आप पेशेवर बन जाते हैं."