कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे टीवी अभिनेता करण सिंह ओबेरॉय, ज्योतिषी ने लगाया था रेप का आरोप

टीवी एक्टर करण सिंह ओबेरॉय (Karan Singh Oberoi) पर एक महिला ज्योतिषी ने रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को करण को कोर्ट में पेश किया गया. खबरों की माने तो वह कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे थे

कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे टीवी अभिनेता करण सिंह ओबेरॉय, ज्योतिषी ने लगाया था रेप का आरोप
करण सिंह ओबेरॉय (Photo Credits: File Image)

टीवी एक्टर करण सिंह ओबेरॉय (Karan Singh Oberoi) पर एक महिला ज्योतिषी ने रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को करण को कोर्ट में पेश किया गया. खबरों की माने तो वह कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे थे. पीड़िता का कहना था कि करण ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था. उसने बताया था कि एक डेटिंग ऐप के जरिए वह करण से मिली थी.

महिला ने कहा था कि करण ने उसे अपने घर पर बुलाया था और उसे नारियल पानी पिलाया. फिर उसे चक्कर आने लगे और इसी दौरान करण ने उसका रेप किया. महिला का आरोप है कि करण एक वीडियो के जरिये उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहा था. अब करण की दोस्त सोनाली उनके समर्थन में उतरी हैं. सोनाली ने कहा कि, "मेरे मित्र ने कोई गलत काम नहीं किया है. मैं उसे अच्छी तरह जानती हूं. उसका फोकस हमेशा अपने काम पर रहता है. उस पर लगाए गए इल्जाम गलत है."

यह भी पढ़ें:- टीवी अभिनेता करण सिंह ओबेरॉय रेप केस में गिरफ्तार, वीडियो बनाकर ज्योतिषी को ब्लैकमेल करने का लगा आरोप

आपको बता दें कि करण ओबेरॉय कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. इस सूची में 'स्वाभिमान', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'जिंदगी बदल सकती है', 'साया' जैसे टीवी सीरियल्स का नाम शुमार है. उनको 2017 में आई सीरीज 'इनसाइड एज' में भी देखा गया था. वह 'बैंड ऑफ बॉयज' नामक सिंगिंग ग्रुप के सदस्य भी रह चुके हैं.


संबंधित खबरें

गुजरात हाई कोर्ट ने बच्ची के माता-पिता की 'स्पष्ट सहमति' के बाद नाबालिग रेप पीड़िता के 33-सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने का दिया निर्देश

Saharanpur Horror: अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, पकड़े जाने के डर से कब्रिस्तान में की उसकी हत्या

Ajaz Khan Missing After FIR: अभिनेत्री से रेप के आरोपों के बाद एजाज खान से संपर्क नहीं कर पा रही पुलिस, फोन स्विच्ड ऑफ

दुमका में भतीजी से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, चाईबासा में दो युवकों ने की खुदकुशी

\