जया भट्टाचार्य ने अपनी मौत की खबरों को खारिज किया
जाया भट्टाचार्या (Photo Credits: Instagram)

टेलीविजन अभिनेत्री जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) ने अपनी मौत की खबरों को खारिज किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस के चलते उनकी मौत हो गई है. भट्टाचार्य ने एक फेसबुक पोस्ट से एक यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उसने जया को कोरोना से मौत की बात कही है.

स्क्रीनशॉट में लिखा था, "कोरोनावायरस से एक और मौत.. आरआईपी जया भट्टाचार्य मैम." अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "हा हा हा हा .. मैं जिंदा हूं. हाथ पैर भी चल रहे हैं. कृपया पोस्ट डालने से पहले आदमी को क्रॉसचेक कर लेना चाहिए." यह भी पढ़े: एक्ट्रेस हिना खान ने फैंस को दी जरुरी सलाह, कहा- इस वजह से फोन को अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से न करें साफ

 

View this post on Instagram

 

Ha Ha Ha Ha I am alive and kicking Please guy before putting up a post can you cross check Damn....😂😂😂😂

A post shared by Jaya Bhattacharya (@jaya.bhattacharya) on

जिस व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट डाला था, उसे बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने अभिनेत्री से माफी मांगी. बुधवार को जया भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर 'थपकी प्यार की' टीम के एक सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया. कोरोनावायरस से इरफान नाम के एक साथी की मौत हो गई थी.