Hina Khan Resumes Workout After Breast Cancer Surgery: टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद वर्कआउट करना शुरू कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जिम में ट्रेनिंग करती नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो जिंदगी में हौसला खो चुके लोगों के लिए रामबाण साबित हो सकता है. ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद Hina Khan ने शेयर कीं वर्क डायरीज की तस्वीरें, लिखा - 'चलते रहो यार' (View Pics)
वीडियो के कैप्शन में हिना खान ने लिखा, "जीतने की इच्छाशक्ति हो, एक कदम एक कदम . खुद से किया वादा पूरा कर रही हूं. हां, जैसा मैंने कहा था, अच्छे दिन आते हैं और उनका पूरा फायदा उठाएं, भले ही वो कम ही हों. इस सफर को मुझे इससे मिली ताकत के लिए याद रखना चाहिए, न कि इसके विपरीत."
हिना खान का वर्कआउट वीडियो:
View this post on Instagram
हिना खान ने लिखा, "मुझे इस शक्ति देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया. आपके निरंतर समर्थन और उपचार के लिए प्रार्थना करती हूं." उन्होंने अंत में लिखा, "सम्मान के साथ, उन सभी के लिए जो कम या ज्यादा इसी तरह की लड़ाई लड़ रहे हैं. खुद को जानना, अपना रास्ता खोजना और अपने शरीर की सुनना जरूरी है."
हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. उन्होंने कीमोथेरेपी का सफलतापूर्वक कोर्स पूरा कर लिया है और अब सर्जरी भी हो चुकी है. हिना खान अपने इस संघर्ष के दौरान भी लगातार अपने फैंस को मोटिवेट करती रही हैं.