Ekta Kapoor Diwali Bash: एकता कपूर की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, देखिए सेलेब्स के दिलकश तस्वीरें
एकता की पार्टी में जिन सितारों ने अपना रंग जमाया उनमे हिना खान, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, सनाया मल्होत्रा, करिश्मा तन्ना, करण पटेल, करण जौहर और शबीर अहलुवालिया जैसे कई टीवी सेलेब्स पहुंचे.
Ekta Kapoor Diwali Bash: दिवाली के मौके पर टीवी क्वीन एकता कपूर के घर पार्टी रखी गई. ऐसे में एकता कपूर के कई करीबी दोस्त उनके बुलावे पर पहुंचे. हालांकि हर साल के मुकाबले इस साल दिवाली का जश्न कोरोना के चलते जरा फीका है. लेकिन फिर भी एकता कपूर के करीबी दोस्त उनकी पार्टी में चमक बिखेरते नजर आए. कोई इस पार्टी में अकेले पहुंचा तो कोई अपने पार्टनर के साथ रंग जमाता दिखाई दिया. दरसल कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस बार जितेंद्र के घर दिवाली पार्टी का जश्न नहीं मनाया जाएगा. जिसके पीछे उनके खास दोस्त ऋषि कपूर का निधन और कोरोना महामारी को माना गया.
लेकिन गुरूवार की रात एकता कपूर के घर सेलेब्स का जमकर जमावड़ा देखने को मिला. तो एक नजर डालते हैं एकता के घर मेहमानों पर. एकता की पार्टी में जिन सितारों ने अपना रंग जमाया उनमे हिना खान, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, सनाया मल्होत्रा, करिश्मा तन्ना, करण पटेल, करण जौहर और शबीर अहलुवालिया जैसे कई टीवी सेलेब्स पहुंचे. आइए नजर डालते हैं इन सितारों के लुक पर.
एकता कपूर की ये प्री दिवाली पार्टी सचमुच बेहद ही शानदार रही. जिसमें टीवी के सितारों ने अपनी चमक से माहौल को और रोशन कर दिया.