गौतम रोडे कथक की प्रस्तुति के लिए तैयार, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
अभिनेता गौतम रोडे (Gautam Rode) जल्द ही अपनी पहली नाटक की शुरुआत में दो मिनट के एकल कथक की प्रस्तुति देते नजए आएंगे. इस नाटक का शीर्षक "आरोही" (Aarohi) है
मुंबई : अभिनेता गौतम रोडे (Gautam Rode) जल्द ही अपनी पहली नाटक की शुरुआत में दो मिनट के एकल कथक की प्रस्तुति देते नजए आएंगे. इस नाटक का शीर्षक "आरोही" (Aarohi) है और इसका प्रीमियर इस महीने के अंत में मुंबई में होगा. गौतम ने अपने बयान में कहा, "अगर आप सही मायने में अभिनय करना और खुद को परखना चाहते हैं, तो थियेटर आपके लिए अच्छा विकल्प है.
आपके पास गलती करने की कोई गुंजाईश नहीं रहती है, क्योंकि आप लाइव ऑडियंस के सामने प्रदर्शन कर रहे होते हैं."
यह भी पढ़ें : Shocking: कालभैरव के सेट पर गौतम रोड़े ने खोई अपनी आवाज
'सरस्वतीचंद्र' के इस अभिनेता ने टेलीविजन में कई दमदार किरदार निभाए हैं, लेकिन नृत्य में उन्होंने पहले कभी हाथ नहीं आजमाया है. अभिनेता ने कहा, "मैं नर्तक नहीं हूं, यहां तक की मैंने नृत्य में कोई विशेष प्रशिक्षण भी नहीं लिया है." गौतम फिलहाल अनिका ओर्डिया से कथक का प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो कि दिग्गज बिरजू महाराज की शिष्या रह चुकी हैं.