Exclusive: Kapil Sharma के कॉमेडी शो में होगी Sunil Grover की वापसी? Video में जानें सच्चाई
मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'तांडव' का जोरों शोरों से प्रचार कर रहे हैं. पहली बार वो सैफ अली खान के साथ काम करने जा रहे है. साथ ही खास बात ये है कि अपने कॉमिक रोल्स के जाने जानेवाले सुनील को इस बार इंटेंस और सीरियस किस्म के किरदार में देखा जाएगा.
Sunil Grover On Making Comeback with Kapil Sharma: मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'तांडव' का जोरों शोरों से प्रचार कर रहे हैं. पहली बार वो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ काम करने जा रहे है. साथ ही खास बात ये है कि अपने कॉमिक रोल्स के जाने जानेवाले सुनील को इस बार इंटेंस और सीरियस किस्म के किरदार में देखा जाएगा. सुनील को लेकर अक्सर ये सवाल किया जाता है कि क्या वो कभी कपिल शर्मा के साथ उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में अपनी वापसी करेंगे.
सुनील ने हाल ही लेटेस्टली हिंदी से अपनी सीरीज 'तांडव' (Tandav) को लेकर चर्चा की जब उन्होंने कपिल के साथ अपनी वापसी के सवाल का भी जवाब दिया. सुनील ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "कॉमेडी से मुझे बेहद लगाव है, बेहद प्यार है. मुझे बड़ा अच्छा लगता है लोगों को हंसाना और उनके चेहरे पर स्माइल लाना. फिलहाल मेरा ऐसा कोई प्लानिंग नहीं है. इस साल कुछ और चीजों पर भी हम काम करने वाले हैं. लेकिन मेरा बहुत मन है कि कभी-कभी न किसी शो, फिल्म या सीरीज के माध्यम से कॉमेडी करूं."
देखें सुनील ग्रोवर का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:
जब सुनील से दोबारा पूछा गया कि कपिल के साथ दर्शक उन्हें वापस देख सकेंगे? तो उन्होंने जवाब दिया, "फिलहाल ऐसा विचार नहीं है लेकिन कभी ऐसा मौका मिला या चांस मिला तो जरुर करूंगा." गौरतलब है कि सुनील ने कपिल का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपनी फैंस की खातिर ये जरुर कहा कि वो जल्द ही कॉमेडी के साथ दर्शकों के पास लौटेंगे.
अपनी सीरीज 'तांडव' को लेकर बात करते हुए सुनील ने कहा, "मुझे ये डर था कि दर्शक उन्हें इस सीरियस रोल में स्वीकार करेंगे भी या नहीं. लेकिन ये बेहद दिलचस्प सीरीज है और ऐसी वेब सीरीज भारत में पहले कभी नहीं बनी है." बता दें कि अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) द्वारा निर्देशित 'तांडव' को अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.