COVID-19: 'कसौटी जिंदगी के' एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस कोरोना नेगेटिव आने के बावजूद नहीं कर पाएंगी शूटिंग, रहना होगा होम क्वारंटाइन

स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी के' की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन इसके बावजूद वो शूटिंग नहीं पर पाएंगी और उन्हें अब कुछ दिनों तक होम क्वारंटाइन रहना होगा.

एरिका फर्नांडिज (Photo Credits: Instagram)

स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी के' (Kasautii Zindagii Kay) की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस Erica Fernandes) की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन इसके बावजूद वो शूटिंग नहीं पर पाएंगी और उन्हें अब कुछ दिनों तक होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) रहना होगा. हाल ही में खबर आई थी कि इस शो के एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद करण पटेल, आमना शरीफ और एरिका फर्नाडिज ने भी अपनी कोरोना की जांच कराई थी. एरिका ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं.

सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए एरिका को सलाह दी गई है कि कुछ दिनों तक वो शूटिंग न करें और होम क्वारंटाइन में रहें. एरिका ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर एक मैसेज पोस्ट करके बताया था कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कोरोना से मुक्त हैं.

एरिका फर्नांडिस की इंस्टाग्राम पोस्ट (Image Credit: Instagram)

एरिका ने लिखा था, "अभी-अभी मेरे रिजल्ट्स मिले हैं और मैं नेगेटिव हूं. आपकी प्रार्थानों और चिंताओं के लिए धन्यवाद." हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा और सावधानी बरतने की सलाह देते हुए शूटिंग शुरू करने की इजाजत दी थी.

ये भी पढ़ें: शो ‘कसौटी जिंदगी के’ की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट आया सामने

इसके कुछ ही समय बाद टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं', 'मेरे साईं' समेत अन्य टीवी शोज के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते मेकर्स ने शूटिंग का काम रोकने का भी फैसला लिया था.

Share Now

\