कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहें हैं. कोरोना का आंकड़ा अब 36 लाख के पार जा चुका है. जबकि 65 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना महामारी के इस काल में धीरे धीरे लाइफ को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग शुरू कर दी गई है. हालांकि ये सभी शूटिंग सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत की जा रही है. बावजूद इसके टीवी सेट से कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब नई जानकारी जो सामने आ रही है उसके मुताबिक छोटी सरदारनी (Choti Sardarni ) के सेट पर कोरोना का मामला सामने आया है.
खबर के मुताबिक छोटी सरदारनी के एक्टर कृष्णा सोनी (Krishna Soni) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल कृष्णा शो में बिंदर बाजवा उर्फ रॉनी (हरलीन के पति) का किरदार निभाते हैं, हाल ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, अब शो की शूटिंग रोक दी गई है.
फिलहाल सेट को अब सैनिटाइज किया जा रहा है. जबकि शूटिंग को 3 दिनों के लिए रोक दिया गया है. आपको बता दे कि शो की शुरुआत पिछले साल 1 जुलाई 2019 से शुरू हुई थी. जिसके बाद से शो ने लोगों के दिल में जगा बना लिया. लेकिन कोरोना काल के चलते शो पर भी ब्रेक लग गया था.