पालघर घटना की बॉलीवुड ने की निंदा
फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, रवीना टंडन और अनुपम खेर (Photo Credits: Instagram/ Twitter)

मुंबई: बॉलीवुड हस्तियों ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में तीन लोगों की जान लेने वाली क्रूर भीड़ की निंदा की. नासिक से सूरत जा रहे दो साधुओं और उनके ड्राइवर पर 16 अप्रैल को पालघर में 200 लोगों की भीड़ द्वारा हमला किया गया था, जिन्हें अफवाहों से उकसाया गया था कि तीनों लोग लुटेरे या अपहर्ता थे. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया और दो पुलिस वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया. मॉबलिंचिंग (mob lynching) की निंदा करने के लिए बॉलीवुड स्टारों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्वीट किया, "पालघर में 3 लोगों की जान लेने वाली हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. मॉब कानून का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है." यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने ऋतिक रोशन संग शेयर की जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सेट से शर्टलेस फोटो, एक्टर ने ऐसे किया रियेक्ट

अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, "टीवी पर बुजुर्ग साधु को पीटते हुए देखे जाने के दृश्य, बहुत परेशान करने वाला है. केवल संदेह के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीट कर मार डाला गया. पुलिस क्या कर रही थी. वे बस चले गए." यह भी पढ़ें: Lockdown: तैमूर अली खान ने पापा सैफ अली खान संग बनाई पेंटिंग, देखकर शॉक्ड रह गईं मॉम करीना कपूर

अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, "टीवी पर बुजुर्ग साधु को पीटते हुए देखे जाने के दृश्य, बहुत परेशान करने वाला है. केवल संदेह के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीट कर मार डाला गया. पुलिस क्या कर रही थी. वे बस चले गए."

कवि-गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट किया, "जो लोग दो साधुओ और उनके चालक की हत्या के जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाना चाहिए. सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए." यह भी पढ़ें: कोविड-19: बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच जावेद अख्तर ने कहा- ‘‘एकजुट रहना जरूरी’’

अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "तीन साधुओं का पालघर में मॉबलिंचिंग का वीडियो सामने आया है. अंत तक वीडियो नहीं देखा जा सकता. ये क्या हो रहा है, ये क्यूं हो रहा है, मानव इतिहास के सबसे जघन्य अपराधों में से एक है." यह भी पढ़ें: COVID-19: चीन में मांस बिक्री पर भड़की रवीना टंडन, कहा- पशुओं की हत्या करने वाला दुनिया का सबसे बदतर देश

फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कहा, "बहुत ही डरावना. "

फिल्म निर्माता रीमा कागती (Reema Kagti) ने ट्वीट किया, "पालघर में हुई घटना की निंदा करती हूं. इस क्रूर, बर्बर हमले के लिए सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए." यह भी पढ़ें: CINTAA ने की बॉलीवुड के A लिस्ट एक्टर्स से अपील, कहा– डेली वेज एक्टर्स के लिए बढ़ाए मदद का हाथ, शबाना आजमी और फरहान अख्तर आए आगे

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट किया, "हे भगवान. ऐसी दुखद खबर सुन कर मन विचलित हो गया. ईश्वर इस तरह के लोगों को सद्बुद्धि दे."