Bigg Boss OTT: जीशान खान पर हाथापाई का आरोप, मेकर्स ने शो से किया बाहर
जीशान खान (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. लेकिन अब इसमें कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानकर दर्शक हैरान रह जाएंगे. दरअसल बिग बॉस ओटीटी में आज एक टास्क के दौरान जीशान खान, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. जिसके चलते बिग बॉस ने घर के बॉसमैन जीशान खान को घर से बेघर कर दिया है. बिग बॉस ने जिशान पर धक्का-मुक्की और लड़ाई करने और घर का अहम नियम तोड़ने का आरोप  लगाते हुए घर से बाहर का रास्ता दिखाया है.

दरअसल आपको बता दें कि घर के अंदर एक टास्क हो रहा था जिसमें मैं बॉस मैन और बॉस लेडी के लिए कंटेंडर चूज किया जाना था. लेकिन इस टास्क के दौरान जीशान काफी अग्रेसिव हो जाते हैं और वह निशांत पर प्रतीक के साथ हाथापाई करने लगते हैं. इस लड़ाई को देखते हुए बिग बॉस टास्क को बीच में ही रोक देते हैं और फिर उसके बाद जीशान को टास्क लड़ाई का जिम्मेदार बताते हुए घर से बेघर कर देते हैं. जिसके बाद जीशान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeeshan Khan (@theonlyzeeshankhan)

जीशान के बेघर होते ही घर में दिव्या और नेहा फूट-फूट कर रोने लगते हैं. वह जीशान से बार-बार कहते हैं कि माफी मांग ले लेकिन जीशान बाहर निकल जाते हैं. तो वहीं जीशान के जाने से प्रतीक निशांत और मूस काफी खुश दिखाई दिए. बिग बॉस ओटीटी में यह पहला मौका है जब इस तरह की लड़ाई देखी गई है.