Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी लेकर डोंगरी पहुंचे मुनव्वर फारूकी, फैंस के जमावड़े ने किया भव्य स्वागत (Watch Video)

बॉलीवुड की चकाचौंध से मुंबई के धारावी के दिल, डोंगरी लौट आए हैं कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी. बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम करने के बाद मुनव्वर अपने होमटाउन पहुंचे, जहां फैंस के जोश ने हर किसी को हैरान कर दिया.

Viral Bhayani (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 17: बॉलीवुड की चकाचौंध से मुंबई के धारावी के दिल, डोंगरी लौट आए हैं कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी. बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम करने के बाद मुनव्वर अपने होमटाउन पहुंचे, जहां फैंस के जोश ने हर किसी को हैरान कर दिया. रविवार रात को बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में दर्शकों के वोटों की बदौलत मुनव्वर ने ट्रॉफी उठा ली थी. इसके बाद फैंस उनके डोंगरी पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सोमवार शाम जैसे ही मुनव्वर की गाड़ी डोंगरी के गलियों में दाखिल हुई, सड़कों पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा. फैंस ने गाड़ी को घेर लिया, जमकर नारे लगाए और मुनव्वर की झलक पाने के लिए जोर लगाते रहे. Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 का खिताब किया अपने नाम, हाथों में ट्रॉफी लिए सलमान खान के साथ दिए पोज (View Pics)

मुनव्वर ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया. गाड़ी का सनरूफ खोलकर उन्होंने ट्रॉफी को हवा में लहराकर फैंस का अभिवादन किया. खुशी से झूमते, गाने गाते फैंस का उत्साह देख मुनव्वर भी भावुक हो गए. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन फैंस का जोश कम नहीं हुआ.

देखें वीडियो:

बिग बॉस 17 की जीत और डोंगरी का ये भव्य स्वागत मुनव्वर के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. उनके जीवन का संघर्ष और जुनून के बल पर हासिल की ये उपलब्धि डोंगरी के हर बच्चे को उम्मीद की किरण दिखा रही है. इस ऐतिहासिक स्वागत से साफ है कि मुनव्वर ने सिर्फ बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं उठाई, बल्कि अपने कला और ईमानदारी से लाखों दिलों को भी जीत लिया है.

Share Now

\