Bigg Boss 14 Video: 'बिग बॉस 14' के शनिवार एपिसोड में अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. राखी सावंत की हरकतों से परेशान अभिनव सलमान से उनकी शिकायत करते हैं. लेकिन सलमान इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. इसी बात से नाराज अभिनव ये तक कह देते हैं कि अगर इसी तरह से चलता रहा तो वो इस शो को छोड़ना पसंद करेंगे.
शो पर सलमान निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और अभिनव शुक्ला की क्लास लेते नजर आएंगे. सलमान निक्की से पूछते हैं कि क्या उन्होंने अपना बर्ताव बदला है? वो कहते हैं, "निक्की! क्या चेंज आया, आपमें मुझे. तुझमें. तू बोला ही नहीं जा रहा मुझसे. जैसा कि आप बर्ताव कर रहे हो. मैं आप से आप करके बात कर रहा हूं. एक बार समझाया, नहीं समझ आया. दूसरी बार समझाया नहीं समझ आया. तीसी बार के बाद जाओ भाड़ में."
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: विकास गुप्ता के खिलाफ अर्शी खान का परिवार करेगा मानहानि का केस?
इसके बाद सलमान राखी की तरफ मुड़ते हैं और कहते हैं, "राखी इस घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं. उसका फायदा सबसे ज्यादा किसको हो रहा है?" इसपर रुबीना कहती हैं, "सर पूरे घर को?" इसके बाद सलमान कहते हैं, "क्या आप लोग सही हो या पूरा घर?"
इसके बाद रुबीना कहती हैं, "यहां कुछ भी सही और गलत नहीं सर." इसपर भड़कें सलमान कहते हैं, "ये बात है! सिर्फ और सिर्फ अभिनव को फायदा हो रहा है." इसके बाद अभिना हाथ जोड़कर कहते हैं, "ठीक है सर तो मुझे वो फायदा बिलकुल नहीं चाहिए. हाथ जोड़के सबके सामने कहना चाहता हूं."
इसी के साथ इन बातों से चिढ़े अभिनव रुबीना से कहते हैं कि वो इस शो में नहीं रहना चाहते हैं और शो छोड़ना चाहते हैं.