Bigg Boss 14 Salman Khan First Look: सलमान खान ने 'बिग बॉस 14' के सेट से शेयर की ये शानदार फोटो, इंटरनेट पर मचाया धमाल

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने आज अपने हिट शो 'बिग बॉस 14' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. इस शो को लेकर फैंस बीते काफी समय से इंतजार कर रहे थे और इसमें बस कुछ ही पल रह गए हैं. आनेवाले 3 अक्टूबर को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर है और मेकर्स ने इस शो के आज सलमान के साथ शूटिंग शुरू कर दी है.

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14 Salman Khan First Look: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने आज अपने हिट शो 'बिग बॉस 14' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. इस शो को लेकर फैंस बीते काफी समय से इंतजार कर रहे थे और इसमें बस कुछ ही पल रह गए हैं. आनेवाले 3 अक्टूबर को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर है और मेकर्स ने इस शो के आज सलमान के साथ शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान ने आज सोशल मीडिया पर इस शो के सेट से अपना पहला फोटो शेयर किया है. कोरोना संकट के इस दौर में शूट कर रहे सलमान यहां फेस मास्क लगाए हुए अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं.

सलमान ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "बिग बॉस 14 आ रहा है इस वीकेंड." सलमान ने कुछ ही देर पहले इस फोटो को पोस्ट किया है और चंद मिनटों में इसे लाखों लाइक्स भी मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो भी काफी वायरल हो रही है और इसकी चर्चा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 Participants List: जिया मानेक, जान कुमार सानु, नैना सिंह, निशान सिंह मलकानी समेत ये सेलेब्स सलमान खान के शो में लेंगे एंट्री?

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने शुरू की सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ की शूटिंग, देखें Photos

आपको बता दें कि हाल ही में इस शो के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, जैस्मिन भसीन और साथ ही हिना खान ने शूटिंग शुरू किया और अब सलमान की तस्वीर इंटरनेट पर सुर्खियों में आ गई है. ब्लैक शर्ट, मास्क, पेंट पहने सलमान खान का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

आपको बता दें कि इस बार सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट 20 दिनों के लिए इस शो में नजर आएंगे. इनके अलावा राधे मां, जैस्मिन भसीन, निशांत सिंह मलकानी समेत अन्य कंटेस्टेंट भाग लेने जा रहे हैं.

Share Now

\