Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने घर में ली दोबारा एंट्री तो लेडीलव दिशा परमार ने कहा- हीरो आ गया

घर में राहुल वैद्य का सभी ने दिल खोलकर स्वागत किया है. तो वहीं राहुल भी सभी पुरानी बातों को भूलकर सबसे दिल खोलकर मिलते दिखाई दिए.

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने घर में ली दोबारा एंट्री तो लेडीलव दिशा परमार ने कहा- हीरो आ गया
राहुल वैद्य और दिशा परमार (Image Credit: Instagram/Facebook)

बिग बॉस में कल एक बार फिर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की एंट्री हो गई है. अचानक से शो बाहर निकलने का फैसला लेने वाले राहुल वैद्य ने जब दोबारा घर में आने की सोची तो उन्हें सलमान खान (Salman Khan) संग कई लोगों के सवालों का सामना करना पड़ा था. लेकिन कल रात शो में राहुल वैद्य ने घर में एंट्री ले ली है. उनकी इस एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर तमाम फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच राहुल को सबसे खास बधाई दी है उनकी लेडी लव दिशा परमार (Disha Parmar) ने.

राहुल की घर में दोबारा एंट्री देखने के बाद दिशा परमार ने ट्विटर पर लिखा हीरो आ गया. जबकि वहीं फैन के लिए राहुल का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा किंग RKV आ चुके हैं. आप भी देखिए दिशा का ये ट्वीट.

राहुल के घर में आने पर कई टीवी सितारों ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है. जिसमें शेफाली बग्गा, काम्या पंजाबी भी एक हैं.

वेल घर में राहुल वैद्य का सभी ने दिल खोलकर स्वागत किया है. तो वहीं राहुल भी सभी पुरानी बातों को भूलकर सबसे दिल खोलकर मिलते दिखाई दिए. दरअसल शो में राहुल की जबरदस्त फॉलोविंग रही है यही कारण है कि टीआरपी के लिए तरस रहे मेकर्स ने राहुल की शो में दोबारा एंट्री कराई है. अब राहुल के वापस आने के बाद शो को कितना फायदा पहुंचता है वो देखना जरूरी होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

मुंबई: 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर चोरी, 4.5 लाख रुपये गायब, नौकर के खिलाफ FIR दर्ज

Uorfi Javed का साहसी खुलासा: 'The Traitors' जीतने के बाद बोलीं- रेप थ्रेट्स और नफरत भी मुझे रोक नहीं सकतीं

Sudden Death: सिद्धार्थ शुक्ला और पुनीत के बाद अब शेफाली जरीवाला की मौत, कम उम्र में धोखा क्यों दे रहा है दिल?

Shefali Jariwala ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किया आखिरी X पोस्ट, हार्ट अटैक ने ली एक्ट्रेस की जान?

\