Bigg Boss 14 Promo Video: सलमान खान ने रवीना टंडन-जैकलीन फर्नांडिज संग लगाए ठुमके, बर्थडे स्पेशल एपिसोड में मचाया धमाल

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' के आनेवाले एपिसोड में काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. शो का ये वीकेंड का वार एपिसोड और भी मजेदार होने वाला क्योंकि यहां सलमान खान का 55वां जन्मदिन भी बेहद ग्रैंड अंदाज में मनाया जाएगा. सलमान का बर्थडे सेलिब्रेट करने रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिज भिशो के मंच पर उनके साथ नजर आएंगे.

शहनाज गिल, रवीना टंडन, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज और धर्मेश येलांडे (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14 Promo Video: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 14' के आनेवाले एपिसोड में काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. शो का ये वीकेंड का वार एपिसोड और भी मजेदार होने वाला क्योंकि यहां सलमान खान का 55वां जन्मदिन (Salman Khan's Birthday) भी बेहद ग्रैंड अंदाज में मनाया जाएगा. सलमान का बर्थडे सेलिब्रेट करने रवीना टंडन (Raveena Tandon) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) भी शो के मंच पर उनके साथ नजर आएंगे. यहां ये दोनों ही हसीनाएं सलमान के साथ गेम भी खेलते हैं और डांस भी करते नजर आते हैं.

शो पर सलमान रवीना और जैकलीन से कुछ मजेदार सवाल पूछते हैं जिसका ये दोनों ही फौरन जवाब भी देते नजर आते हैं. सलमान पूछते हैं कि वो दिन में कितनी दफा वर्कआउट करते हैं? इसपर जवाब आता है 2 बार. इसके बाद वो पूछते हैं उनका पसंदीदा टीवी शो कौनसा है? इसपर जैकलीन और रवीना जवाब देती हैं 'बिग बॉस'. इसके बाद सलमान सवाल करते हैं वो एक मिनट में कितने ठुमके लगा लेते हैं?

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: ‘भागा हुआ कंटेस्टेंट’ कहने पर चिढ़े राहुल वैद्य तो सलमान खान ने लगाई फटकार, देखें शो का ये नया प्रोमो Video

इसपर जैकलीन कहती हैं 50 तो वहीं रवीना कहती हैं 30. फिर सलमान असल में ठुमके लगाकर देखते हैं कि वो कितने कर पाते हैं. ये देखकर दोनों ही एक्ट्रेसेस समेत दर्शक भी हंस पड़ते हैं. सलमान यहां जैकलीन और रवीना के साथ डांस भी करते हैं. शो पर ये दोनों ही अभिनेत्रियां सभी का भरपूर मनोरंजन करती हैं.

इसी के साथ सलमान के बर्थडे एपिसोड में एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल और डांस कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे भी नजर आएंगे.

Share Now

\