Bigg Boss 14 Promo: गजनी बनकर राखी सावंत ने अभिनव के लिए दिखाया अपना प्यार, भड़की रुबीना दिलैक

रुबीना राखी को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि वह अपनी हरकतें बंद कर दे. इसके साथ-साथ वह अभिनव से भी राखी से दूर रहने को कहती हैं.

राखी का ड्रामा (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कंटेस्टेंट का ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कंटेस्टेंट नए-नए तमाशे करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इन सब में सबसे अव्वल दर्जे का तमाशा जो कर रहा है वह हैं राखी सावंत (Rakhi Sawant). शो में अपने जबरदस्त एंटरटेनमेंट से वह लोगों का अब तक दिल जीतती आ रही हैं. घर में राखी सावंत अभिनव संग रोमांस का पाठ पढ़ नई बॉन्डिंग बनाती दिखाई दे रहे थी. लेकिन इस वीकेंड का वार में राखी की पोल खुल गई. क्योंकि मुंह पर अभिनव की वाहवाही करने वाली राखी पीठ पीछे उन्हें नल्ला कहती हैं. जैसे ही बात अभिनव रुबीना को पता चली दोनों राखी से अपसेट हो गए.

जिसका असर अब घर में देखने को मिल रहा है. क्योंकि राखी सावंत अब घर में बिकिनी पहन पूरे शरीर पर आई लव यू अभिनव लिखकर घूमती दिखाई दे रही है. राखी का यह ड्रामा घरवालों को हैरान कर रहा है. बिग बॉस के नए प्रोमो में राखी सावंत पिंक बिकिनी पहनकर पूरे घर में घूमती दिखाई दे रही हैं. जबकि उनके शरीर पर आई लव यू अभिनव जैसे शब्द लिखे हुए हैं. राखी की हरकत देख अभिनव रुबीना दोनों ही अपसेट हो जाते हैं. रुबीना राखी को वार्निंग देती है और अभिनव से दूर रहने को कहती हैं तो वही अभिनव राखी से पूछते हैं यह सब क्या है? राखी कहती है यह मेरा क्रेज़ी लव है.

रुबीना राखी को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि वह अपनी हरकतें बंद कर दे. इसके साथ-साथ वह अभिनव से भी राखी से दूर रहने को कहती हैं. रुबीना के मुताबिक राखी अब चीप एंटरटेनमेंट कर रही हैं. जिससे उनकी छवि खराब होगी. घर की सदस्य अर्शी खान भी राखी को चेतावनी देते हुए कहती हैं कि वह अपनी इस हरकत से अभिनव के पास नहीं बल्कि उनसे दूर जा रही हैं. बिग बॉस के घर में नए-नए तमाशे तो देखने को मिलते हैं लेकिन राखी की यह हरकत एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है.

Share Now

\