Bigg Boss 14 Premiere Photo Leaked Online: बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से बात करते दिखे सलमान खान, देखें वायरल फोटो
सलमान खान का टीवी शो 'बिग बॉस 14' 3 अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित होगा. इस बार शो में कई सारे टीवी कलाकार नजर आएंगे. इसमें स्टार कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी मौजूद हैं जिन्हें इस शो में भाग लेने के लिए फाइनल किया गया है.
Bigg Boss 14 Premiere Photo Leaked Online: सलमान खान (Salman Khan) का टीवी शो 'बिग बॉस 14' 3 अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित होगा. इस बार शो में कई सारे टीवी कलाकार नजर आएंगे. इसमें स्टार कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी मौजूद हैं जिन्हें इस शो में भाग लेने के लिए फाइनल किया गया है. अब इस कपल की एक फोटो शो के सेट इंटरनेट पर लीक हो चली है. बताया जा रहा है कि वो शो के लिए तैयारी कर रहे थे जब ये फोटो इंटरनेट पर लीक हुई.
फोटो में देखा गया कि एक टीवी सेट पर 'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर लगाया गया है जहां शो के होस्ट सलमान खान कैमरे की ओर अपनी पीठ किये हुए खड़े नजर आए. यहां वो रुबीना और अभिनव से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान यहां ब्लू सूट पहने और ईरफोन लगाए हुए नजर आए. साथ ही सलमान के हाथ में माइक था. इसी के साथ अभिनव रुबीना से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान रुबीना और अभिनव शिमला स्थित अपने घर पर अपने परिवार वालों के साथ रह रहे थे. अब इस शो के लिए वो मुंबई लौट रहे हैं.
आपको बता दें कि इस शो में रुबीना और अभिनव के अलावा राधे मां, जैस्मिन भसीन, निशांत सिंह मलकानी समेत अन्य कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे.