Bigg Boss 14 New Promo: बिग बॉस के नए प्रोमो में सलमान खान ने किया दावा, कहा-2020 के मनोरंजन का सीन पलटेगा

सलमान खान के इस नए प्रोमो में से वैसे तो कुछ खास हिंट नहीं मिल रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के बीच इस बार बिग बॉस के घर में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे? इसे लेकर लोगों के मन में सवाल जरूर हैं?

Bigg Boss 14 New Promo: बिग बॉस के नए प्रोमो में सलमान खान ने किया दावा, कहा-2020 के मनोरंजन का सीन पलटेगा
बिग बॉस 14 का नया प्रोमो (Image Credit: Instagram)

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. एक बाद एक शो के नए प्रोमो में सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के इस दौर में एंटरटेनमेंट पर एक ब्रेक साल लग गया है. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) अपने इस शो के साथ साल 2020 में मनोरंजन का सीन पलटने की तैयारी में हैं. ऐसा ही दावा अब दबंग अपने शो के नए प्रोमो में भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शो के नए प्रोमो में सलमान खान एक थियेटर में पॉपकॉर्न खाते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद वो कैमरे पर कहते है कि मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रश्न, देंगे उत्तर मानते हुए जश्न, अब सीन पलटेगा. क्योंकि बिग बॉस देंगे 2020 को जवाब.

सलमान खान के इस नए प्रोमो में से वैसे तो कुछ खास हिंट नहीं मिल रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के बीच इस बार बिग बॉस के घर में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे? इसे लेकर लोगों के मन में सवाल जरूर हैं? आप भी देखिए शो का ये लेटेस्ट प्रोमो.

आपको बता दे कि इससे पहले आए बिग बॉस के प्रोमो में सलमान खान घर के अन्दर पोछा मारते दिखाई दिए थे. इस दौरन भी सलमान सभी से कहते हैं कि इस बार सीन पलटेगा. खबर है कि बिग बॉस 14, सितंबर में ऑन एयर होगा. हालांकि इस पर भी तक कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है.


संबंधित खबरें

सिर्फ ब्लू ही नहीं! भारत में इन लोगों को मिलते हैं खास रंगों वाले पासपोर्ट, जानिए किसका क्या मतलब है

Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म में फीमेल लीड होंगी चित्रांगदा सिंह, मेकर्स ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Andaz Apna Apna 2 की तैयारी शुरू, आमिर खान ने किया कन्फर्म – शाहरुख और सलमान के साथ सही स्क्रिप्ट का इंतजार

Battle of Galwan First Look: सलमान खान के इंटेंस पोस्टर ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह, फैंस बोले 'भाई बॉक्स ऑफिस पर फिर कब्जा करने आ रहे हैं'

\