Bigg Boss 14: एजाज खान और पवित्रा पुनिया के किस को देखकर भड़की करणी सेना, लगाया लव जिहाद का आरोप
शो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच दिखाए गए किस के बाद करणी सेना नाराज हो गई है. नाराज संघटन ने शो पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए इसपर बैन लगाने की मांग की है.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) भले ही टीआरपी की रेस में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका हो लेकिन शो में आए दिन नए नए विवाद देखने को मिल रहें हैं. हाल ही में शो के खिलाफ राज ठाकरे की पार्टी मनसे (MNS) ने हल्ला बोला था. शो में जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के मराठी भाषा पर किये गए कमेंट के बाद पार्टी कार्यकर्ता नाराज हो गए थे. जिसके बाद शो के मेकर्स ने लिखित में माफी मांगी और जान कुमार सानू ने शो में आकर सभी से माफी मांगी. ऐसे में अब एक बार फिर शो के खिलाफ कुछ लोगों ने मोर्चा खोला है. इस बार हमला बोला है करणी सेना ने.
दरअसल बिग बॉस 14 के पिछले हफ्ते आए प्रोमो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया किस करते दिखाई दिए थे. जिसके बाद अब करणी सेना ने मेकर्स पर लव जिहाद प्रमोट और अश्लील कंटेंट प्रमोट करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद करणी सेना ने लिखित में बिग बॉस के मेकर्स को अपना गुस्सा जाहिर किया है. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14 November 18 Episode: कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द, रुबीना और जैस्मिन की दोस्ती में आई दरार
तो वहीं दूसरी तरफ शो के मेकर्स को होस्ट सलमान खान से भी झटका लग सकता है. क्योंकि रिपोर्ट है कि सलमान खान के ड्राईवर और 2 हाउस स्टाफ को कोरोना हुआ है. ऐसे में दबंग खुद को अगले 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रख लिया है. ऐसे में वो शो का हिस्सा बन पाएंगे ये कहना मुश्किल है.