Bigg Boss 14: घरवालों से मिलकर कंटेस्टेंटस के निकले आंसू, इमोशनल वीडियो आया सामने

बिग बॉस के नए प्रोमो में तमाम लोग आते दिखाई दे रहे हैं. फिर चाहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हो एजाज खान हर किसी के आंखों से आंसू छलकते दिखाई दिए.

बिग बॉस 14 (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इस बार फैमिली वीक चल रहा है. ऐसे में घर के अन्दर मौजूद सदस्यों से मिलने के लिए उनके फैमिली मेम्बर्स पहुंच रहे हैं. तो वहीं हफ्तों बाद अपने परिवार वालों से मिलकर इन कंटेस्टेंटस का हाल भी काफी इमोशनल हो रखा है. बिग बॉस के नए प्रोमो में तमाम लोग आते दिखाई दे रहे हैं. फिर चाहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हो एजाज खान हर किसी के आंखों से आंसू छलकते दिखाई दिए. राहुल वैद्य से मिलने घर के अन्दर उनकी मां पहुंची. जिन्हें देखते ही राहुल खुशी से झूम उठे. वो अपनी मां के लिए गाना गाते दिखाई दिए. जिसके बाद वो मां से पूछते हैं कि शादी कब करूं? जिस पर उनकी मां कहती हैं कि हमने तैयारियां कर ली है.

तो वहीं घर में जब निक्की तंबोली की मां आई तो निक्की फूट फूटकर रोने लगी. वो आरोप लगाती है कि घर के अन्दर सब उनके खिलाफ गेम खेल रहें हैं. जिस पर उनकी मां कहती है कि सब गेम खेलने ही आए हैं.

अभिनव शुक्ला से मिलने उनकी दोस्त शिल्पा अग्निहोत्री पहुंची. जहां उन्होंने अभिनव और रुबीना की तारीफ की. जिसके बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अली गोनी की बहन जुड़ती है. जिन्हें देखकर अली इमोशनल हो जाते हैं और वो भी रो पड़ते हैं.

जबकि वहीं घर में एजाज खान से मिलने उनके भाई पहुंचते हैं. दोनों की मुलाकात भी काफी इमोशनल होती है.

Share Now

\