Bigg Boss 14: सलमान खान के शो में हिस्सा लेने के लिए पर्ल वी पुरी को दिया गया 5 करोड़ का ऑफर?

सलमान खान का छोटे परदे पर का सबसे बहुचर्चित शो 'बिग बॉस' जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लौट रहा हैं. ऐसे में 'बिग बॉस 14' के कंटेस्ट को लेकर आए दिन नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं.

पर्ल वी पुरी (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) का छोटे परदे पर का सबसे बहुचर्चित शो 'बिग बॉस' (Big Boss) जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लौट रहा हैं. ऐसे में 'बिग बॉस 14' (Big Boss 14) के कंटेस्ट को लेकर आए दिन नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि शो के मेकर्स ने टीवी की मशहूर अदाकारा जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) को शो के लिए 3 करोड़ रुपए  का ऑफर दिया गया था, लेकिन जेनिफर ने उसे मना कर दिया. वहीं अब खबर आ रही हैं कि बिग बॉस के मेकर्स ने छोटे परदे के स्टार पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को बड़ी राशि देकर शो के लिए एप्रोच किया है. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने पर्ल वी पुरी को 'बिग बॉस 14' के लिए 5 करोड़ ऑफर किए हैं.

स्‍पॉटब्‍वॉय के अनुसार, मेकर्स पर्ल वी पुरी को शो में लाने के लिए काफी उत्सुक हैं और उन्हें मनाने के लिए उन्होंने 5 करोड़ की बड़ी राशि की पेशकश की है. हालांकि, अभिनेता ने अभी तक हां नहीं कहा है और इस पर विचार कर रहे हैं. उनके पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं. जिस पर पर्ल काम कर रहे है. यह भी पढ़े:Bigg Boss 14: ‘बिग बॉस 13’ विनर सिद्धार्थ शुक्ला को सीजन 14 के लिए किया गया अप्रोच? पढ़ें डिटेल्स

हाल ही में खबर आई थी की, पर्ल बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर घोषणा एक्टर ने अभी तक नहीं की हैं. वहीं बिग बॉस 14 के बाकी के कंटेस्टेंट की तो खबर आ रही है कि 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' फेम निशांत मल्कानी, जैस्मिन भसीन और पवित्रा पूनिया बिग बॉस के घर में नजर आएंगे.

Share Now

\