Bigg Boss 13 Day 62 Highlights: कैप्टन टास्क हुआ रद्द, घर से निकले पारस छाबड़ा
वहीं पारस के घर से बेघर होते ही शहनाज गिल बेहद इमोशनल हो गई. जिसके बाद उन्होंने घरवालों के सामने पारस के लिए अपने प्यार का इजहार किया.
बिग बॉस (Bigg Boss 13) में चल रहे कैप्टन टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और असीम रियाज (Asim Riaz) की लड़ाई के बाद भी बड़ा हंगामा देखने को मिला. टास्क के संचालक पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की मनमानियों के चलते घर में काफी ड्रामा हुआ. घर वाले पारस पर पक्षपात का आरोप लगाते नजर आए. लेकिन पारस टास्क में अपनी ही चलाते रहे. जिससे नाराज होकर रश्मि देसाई, अरहान खान और असीम रियाज ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान छीना-झपटी में आरती सिंह की उंगली में भी चोट लग गई. जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने इसके लिए असीम को जिम्मेदार ठहराया.
टास्क में मची तोड़फोड़ के बाद बिग बॉस ने इसे रद्द कर दिया और इस हफ्ते घर में किसी के भी कैप्टन ना होने ऐलान किया. तो वहीं टास्क के दौरान असीम को धक्का मारने के दंड स्वरूप सिद्धार्थ शुक्ला को 2 हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया.
जिसके बाद बिग बॉस ने पारस छाबड़ा की उंगली में लगी चोट के बाद उन्हें सर्जरी के लिए बाहर बुला लिया. जबकि असीम, हिमांशी, शेफाली और रश्मि को अभी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं. तो वहीं पारस के घर से बेघर होते ही शहनाज गिल बेहद इमोशनल हो गई. जिसके बाद उन्होंने घरवालों के सामने पारस के लिए अपने प्यार का इजहार किया. तो वहीं सिद्धार्थ शहनाज से बात करते हुए कहते है कि उनके लिए आगे की जर्नी बेहद ही मुश्किल भरी होने वाली है. क्योंकि इस समय हर कोई उनके खिलाफ है.
जबकि वहीं देर रात घर में असीम, शेफाली और हिमांशी इमोशनल होते दिखाई दिए. ये तीनों ही इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट है. ऐसे में ये एक दूसरे को गले लगाकर घर में साथ बिताए पलों का शुकिया करते दिखाई दिए.